हैदराबाद : आईएनएस, इंडिया
कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने मंगल को हैदराबाद की शिनाख़्त चार मीनार के सामने तिरंगा लहराया। गौरतलब है कि तकरीबन 32 साल पहले उनके वालिद और उस वक़्त के पार्टी सदर राजीव गांधी ने भी उसी जगह से ‘सद्भावना यात्रा’ शुरू की थी। इस मौके पर कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी जयराम रमेश, पार्टी के सीनीयर लीडर दिग्विजय सिंह, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदर रेवन्त रेड्डी भी मौजूद थे।
‘राहुल गांधी भारत जोड़ो’ के नारों और सड़क के किनारे खड़े हुजूम के दरमयान चार मीनार पहुंचे। इस दौरान चार मीनार जाने वाली सड़कों पर पार्टी पर्चम के साथ कारकुनों की बड़ी तादाद मौजूद थी। इस मौका पर राहुल गांधी ने स्टेज पर अपने वालिद राजीव गांधी को फूल चढ़ा कर खिराज-ए-अकीदत पेश किया। कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी जय राम रमेश ने बताया कि 19 अक्तूबर 1990 को उनके वालिद राजीव गांधी ने सद्भावना यात्रा उसी जगह से शुरू की थी, जहां राहुल गांधी ने तिरंगा लहराया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर साल उस दिन यहां तिरंगा लहराती है।
जय राम रमेश ने कहा कि इस बार 19 अक्तूबर को हम यहां तिरंगा नहीं लहरा सके, इसलिए मंगल को कौमी पर्चम लहराया गया। काबिल-ए-जिÞक्र है कि 'भारत जोड़ो’ का सफर मंगल को शम्साबाद के मठ मंदिर से शुरू हुआ और बदरपूरा में लीगेसी पैलेस के पास दोपहर तक रुक गया। कांग्रेस के सीनीयर लीडर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि पार्टी के साबिक सदर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के जरीया शाइआ मवाद में उनकी तस्वीर का इस्तिमाल नहीं किया जाना चाहीए। उन्होंने ये बात मध्य प्रदेश कांग्रेस सदर कमल नाथ को लिखे खत में कही है।
पूजा ने मिलाए कदम
हैदराबाद : फिल्म अदाकारा पूजा भट्ट, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं और उनके साथ कुछ फासिला तय किया। पूजा भट्ट, बालीवुड से ताल्लुक रखने वाली पहली शख़्सियत हैं जिन्होंने इस यात्रा में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी से तबादला-ए-ख़्याल भी किया। लोगों ने पूजा का इस्तिकबाल किया। अदाकार, हिदायतकार और प्रोडयूसर पूजा भट्ट, सोशल मीडीया पर मुख़्तलिफ मसाइल पर खुल कर इजहार-ए-खयाल करती हैं। उन्होंने 1989 में बनी फिल्म डैडी से अपनी अदाकारी की शुरूआत की थी। जिसके बाद जख़्मी, दिल है कि मानता नहीं, सर और कई फिल्मों में अपनी अदाकारी के जोहर दिखाए हैं। वाजेह हो कि राहुल की भारत जोड़ो यात्रा तेलंगाना में 8वें दिन दाखिल हुई। जगह-जगह राहुल लोगों से मुलाकात करते हुए उनके मसाइल से वाकफीयत हासिल कर रहे हैं। हुजूम की जानिब से उनका शानदार इस्तिकबाल किया जा रहा है। यात्रा तेलंगाना में 19 असेंबली और 7 पार्लियानी हलकों का दौरा करते हुए 7 नवंबर को महाराष्ट्र में दाखिल होगी।

