Top News

स्थापना दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल को दी श्रद्धांजलि


नई तहरीक : दुर्ग

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर पूजन आरती की गई। 

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ महतारी की सबसे बड़ी व विशाल प्रतिमा शहर के बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर में स्थित है। राज्य स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ महतारी की आरती के दौरान वक्ताओं ने कहा, छत्तीसगढ़ को अलग राज्य का दर्जा दिलाने में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपई का विशेष योगदान रहा। 

मंदिर समिति के संरक्षक रमेश शर्मा ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित की गई है। मंदिर समिति द्वारा हर वर्ष स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा व आरती की जाती है। समिति के तामेश तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी व विशाल प्रतिमा होने के बावजूद जनप्रतिनिधि महतारी मंदिर की ओर ध्यान नही दे रहे। 



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने