Top News

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने प्रतिबद्व: मूरजानी


 
अमर शहीद हेमू कालानी डिग्गी चौक पर रोल एक्सप्रेस उदधाटित 

मोहम्मद हासम अली : अजमेर

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने शहर के बाजारों में ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही संघ ने निरंतर उच्च गुणवक्तायुक्त सामग्री की आपूर्ति और बेहतर सेवाओं के लिए भी संबंधित व्यापारिक संगठनों व व्यापारियों को प्रेरित करने की बात कही। 

ये बातें अजमेर जिला केमिस्ट ऐसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मूरजानी ने डिग्गी बाजार, अमर शहीद हेमू कालानी चौक पर रोल एक्सप्रेस कार्यालय के उदधाटन अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। मुख्य अतिथि श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 124 व्यापारिक संगठनों वाला श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ, एक गैर राजनीतिक संगठन है। जनरल मर्चेन्ट ऐसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्याम मंधनानी ने कहा कि रोल एक्सप्रेस का शुभारम्भ ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह आने-जाने वाले पर्यटकों, जायरीनो के साथ-साथ आम नागरकों को भी उच्च गुणवक्तायुक्त पकी खाद्य सामग्री और सेवाएं प्रदान की जाएगी। महासंघ के उपाध्यक्ष व वार्ड 75 के पार्षद रमेश चेलानी ने कहा कि ग्राहकों को उच्च क्वालिटी की सामग्री व संतोषजनक सेवाएं वर्तमान समय की मांग है। रमेश लालवानी मुख्य अतिथि व राजेन्द्र मूरजानी ने संयुक्त रूप से रिबिन काटकर श्याम मंधनानी के रोल एक्सप्रेस कार्यालय का विधि विधान से पूजन कर उदधाटन किया। इस अवसर पर व्यापारिक महासंघ व डिग्गी प्लाजा के सलाहकार सरदार चरणजीत सिंह, अध्यक्ष दिलीप बूलचन्दानी, कमलेश उत्तवानी सहित अन्य ने श्याम मंधनानी को नए प्रतिष्ठान रोल एक्सप्रेस के शुभारम्भ की शुभकामनाएं दी। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने