कोलकाता : आईएनएस, इंडिया
बीजेपी ने मगरिबी बंगाल में डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर ममता हुकूमत के खिलाफ कोलकाता में अनोखा प्रदर्शन किया। बीजेपी नेताओं ने मच्छरदानी पहन कर टीएमसी हुकूमत के खिलाफ नारे लगाए।
उनके विरोध प्रदर्शन के वीडीयो में वे मच्छरदानी पहने नजर आ रहे हैं। बीजेपी के रहनुमा और मगरिबी बंगाल में अपोजीशन लीडर शुभनदो अधीकारी ने मंगल 22 नवंबर को कहा कि बंगाल के हेल्थ मिनिस्टर असेंबली नहीं आते हैं। ऐसे में हेल्थ और होम डिपार्टमेंट पर कोई बात नहीं होती। उन्होंने इस माह के शुरू में सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर को डेंगू के बढ़ते केसेज के बारे में खत लिखा था जिसमें उन्होंने लिखा कि डाक्टरज की एक मर्कजी टीम को मगरिबी बंगाल में उस जगह भेजें जहां इस साल डेंगू के केसेज रिकार्ड सतह पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दावा किया कि ममता हुकूमत मौत के आंकड़े छुपा रही है। ख़्याल रहे कि नवंबर के शुरू में मगरिबी बंगाल में 5000 से ज्यादा केसेज दर्ज हुए जो 2019 के बाद सबसे ज्यादा थे। इस वजह से बीजेपी ममता हुकूमत के खिलाफ एहतिजाज कर रही है।
आज पढ़ें :
- विधायक वोरा को पहनाई 51 किलो वजनी माला
- सभापति राजेश ने जरूरतमंदों के साथ काटा केक, भोजन करवाकर मनाया जन्मदिन
- विधायक का हैप्पी बर्थ डे : तनख्वाह के लिए तरस रहे कर्मियों की चिंता नहीं
- काम न आया मेस्सी का गोल, सऊदी अरब के हाथों अर्जेनटीना की करारी शिकस्त
- किसानों से कहा, समस्या होने पर िााकें नहीं, सीधे संपर्क करें