तेहरान : आईएनएस, इंडिया
ईरान में मुजाहिरीन, जिसे हुकूमत ने फसादी करार दिया है, ने इंकिलाब के बानी आयतुल्लाह खुमैनी के आबाई घर को आग लगा दी है। सोशल मीडीया पर शेयर वीडीयोज में देखा जा सकता है कि मुजाहिरीन आयतुल्लाह खुमैनी के घर को आग लगा रहे हैं।
गौरतलब है कि इंकिलाब-ए-ईरान के बानी (फाउंडर) को खिराज-ए-अकीदत पेश करने उनके आबाई घर को म्यूजीयम में तब्दील कर दिया गया था। उनकी कयादत में 1979 में इन्किलाब बरपा हुआ था। खुमैन में मुजाहिरीन ने हुकूमत मुखालिफ नारे लगाए, मुजाहिरीन हुकूमत के खात्मे का मुतालिबा कर रहे हैं। हुकूमत की जानिब से क्रैक डाउन के बावजूद ईरान में मुजाहिरे जारी हैं। ईरान में हुकूमत मुखालिफ एहतिजाज तीसरे महीने में दाखिल हो गया है। रवां हफ़्ते 'खूनी नवंबर 2019’ की बरसी मनाने सैंकड़ों मुजाहिरीन सड़कों पर निकले थे। नवंबर 2019 में ईंधन की कीमतों में इजाफे़ के खिलाफ एहतिजाज के दौरान सैंकड़ों अफराद हलाक हुए थे। रवां बरस सितंबर में 22 साला ईरानी कुर्द खातून महसा अम्मीनी की हलाकत के खिलाफ एहतिजाज शुरू हुआ था जो दुनियाभर में फैल चुका है। इन्सानी हुकूक की तन्जीमों का कहना है कि महसा अम्मीनी की हलाकत के खिलाफ मुजाहिरों में 300 से ज्यादा अफराद मारे गए हैं और हजारों को हिरासत में लिया जा चुका है। रवां हफ़्ते हुकूमत ने पाँच अफराद को सजा-ए-मौत सुनाई है। हुकूमत ने कहा था कि इश्तिआल फैलाने वालों के खिलाफ सख़्त इकदामात किए जाएंगे।
आज पढ़ें :
- भोपाल : आलमी तब्लीगी इजतिमा का आगाज, जमातियों की आमद का सिलसिला जारी
- रेलवे लाईन से जुड़ेंगे सऊदी अरब के अहम इलाके
- सऊदी अरब में रेस्ट हाउस से 8 शेर और एक भेड़िया बरामद
- अजमेर में बच्चों ने पेश किए नातिया कलाम
- मदरसों का सर्वे पूरा, फेहरिस्त महकमा के पोर्टल पर अपलोड करने की हिदायत
- यौमे उर्दू : मुल्कभर में उर्दू उस्तादों की हजारों सीटें खाली, नहीं हो रही तकरुर्री : अंसारी
- रोनालडो की मानचैस्टर यूनाईटेड में वापसी