जकार्ता : आईएनएस, इंडिया
इंडोनेशिया में गुजिश्ता रोज 5.4 शिद्दत के जलजले के नतीजे में कम अज कम 20 लोगों की मौत और 300 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए।
![]() |
indoneshia me bhukamp |
खबर के मुताबिक जलजले से इंडोनेशिया का मर्कजी जजीरा जावा सबसे ज्यादा मुतास्सिर हुआ जिसके नतीजे में कई इमारतें जमींबोस हो गईं। अमरीकी ज्यूलोजीकल सर्वे के मुताबिक रेक्टर स्केल पर जलजले की शिद्दत 5.4 थी जिसका मर्कज जकार्ता के दक्षिण में था। जानकारी के मुताबिक 300 जख्मी लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। उनमें से अक्सर लोग इमारतें ढहने की वजह से मलबेतले दब कर जख्मी हुए। जलजले के झटके महसूस किए जाने के बाद लोग खौफ के आलम में घरों से बाहर निकल आए। जकार्ता में काम करने वाले 22 साल के वकील ने कहा कि मैं काम कर रहा था कि उसी दौरान मुझे जमीन हिलती हुई महसूस हुई। मैं साफ तौर पर जलजले के झटके महसूस कर रहा था। झटके धीरे-धीरे तेज हो गए और लगातार बढ़ते गए।
न्यूयार्क में बफीला तूफान, घरों से न निकलने की हिदायत
न्यूयार्क : अमरीकी रियासत न्यूयार्क में बफीले तूफान से मामूल की जिंदगी मुतास्सिर हो गई। अमरीकी मीडीया के मुताबिक न्यूयार्क रियासत के पश्चिमी इलाके बफीले तूफान की चपेट में हैं जहां 6 फुट से ज्यादा बर्फ पड़ी।
मुसलसल बर्फबारी के चलते सड़कें और गलियों में बर्फ की चादर सी बिछ गई जिसके सबब ट्रैफिक जाम हो गया। कई उड़ाने रद्द करनी पड़ी जिससे सैकड़ों मुसाफिर एयरपोर्ट में ही फंसे रह गए। न्यूयार्क के गवर्नर के मुताबिक बर्फीले तूफान में फंसे ढाई सौ अफराद को रेस्क्यू किया गया है। सड़कों से बर्फ़ हटाने का काम जारी है हालांकि लगातार हो रही बर्फ़बारी के चलते रेस्क्यू वर्करज को मुश्किलात का सामना करना पड़ रहा है। हुक्काम ने लोगों को बिला जरूरत घर से बाहर ना निकलने की हिदायत की है।
आज पढ़ें :
- मां की ममता और पिता की क्षमता का कोई मोल नहीं : राष्ट्रसंत ललित प्रभजी
- मुल्क के आठ राज्यों में अब भी मंडरा रहा है कोरोना का खतरा, चीन में एक की मौत
- फीफा वर्ल्ड कप : 92 साल के इतिहास में मेजबान टीम की हार का नया इतिहास
- सानिया और शुऐब की अलहदगी की खबरों के बाद दोनों पहली बार एक साथ नजर आए
- रायपुर एयरपोर्ट में बनेगा एक और रन-वे : भूपेश
- फीफा वर्ल्ड कप : टिकट बिक्री के मामले में कतर ने रूस को पीछे छोड़ा
- उद्घाटन मैच के दौरान ट्रैफिक जाम, कई लोग जाम में ही फंसे रह गए
- भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अजमेर सेवादल के कार्यकर्ता