हैदराबाद : आईएनएस, इंडिया
शराबी बेटे की हिरासानी से तंग आकर मां-बाप ने अपने इकलौते बेटे की मौत की सुपारी दे दी। मुआमला तेलंगाना के खम्मम इलाकेका है। मुल्जिम बाप एक स्कूल में प्रिंसिपल है और उसकी बीवी हाउसवाइफ है। दोनों अपने बेटे की शराब की लत से परेशान थे। शराब पीकर वह आए उन्हें परेशान किया करता था।
मुआमले में मुल्जिम वालदैन समेत 4 हमला आवरों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। हमला आवरों पर साई राम का गला घोंटने का इल्जाम है और मां-बाप पर उसके कत्ल की सुपारी देने का इल्जाम है। 18 अक्तूबर को पुलिस को सूर्या पेट में एक शख़्स की लाश मिली थी जिसका गला दबा कर कत्ल किया गया था। सीसीटीवी फूटेज को स्कैन करने पर पुलिस को जुर्म में इस्तिमाल होने वाली फैमिली की कार मिली। इसी दौरान जब ये जोड़ा लाश की शिनाख़्त के लिए मुर्दा-खाने गया तो उन्होंने वही गाड़ी इस्तिमाल की, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस के मुताबिक जोड़े ने अपने बेटे के बारे में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।
पुलिस ने बताया कि पूछगिछ के दौरान जोड़े ने बताया कि उनका बेटा शराब के पैसे ना देने पर उन्हें मारता पीटता और गालियां देता था। हुजूराबाद सर्किल इन्सपेक्टर रामलिंगा रेड्डी के मुताबिक जोड़े ने अपने बेटे को मारने के लिए रानी बाई के भाई सत्यना रावना से मदद मांगी थी। 18 अक्तूबर को सत्यना रावना और एक कातिल साई राम को कार में एक मंदिर ले गए, जहां उन्होंने साई राम को बहुत ज्यादा शराब पिलाई और फिर रस्सी से गला दबा कर उसका कत्ल कर दिया। पुलिस ने बताया कि मां-बाप ने अपने इकलौते बेटे के कत्ल के लिए 7 लाख 10 हजार रुपए की सुपारी दी थी। बतौर पेशगी कातिलों को मां-बाप ने 1.5 लाख रुपय अदा कर दिए थे बाकी 6.5 लाख रुपय कत्ल के तीन दिन बाद अदा करने की बात कही थी।