
सरकार शाहे मीरा (गुजरात) का 803 वां उर्सपाक 26 नवंबर से शुरू
बगदाद शरीफ से हजरत हासिम अल जिलानी अल बगदादी खुसूसी तौर पर प्रोग्राम में शिरकत करने तशरीफ ला रहे हैं

जुनैद आजमी : दुर्ग
सरकार शाहे मीरा (गुजरात) का 803 वां उर्सपाक 26 नवंबर से शुरू हो गया है। तीन दिनों तक चलने वाले उर्स के दौरान दस लाख जायरीन के उर्स पाक में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। गद्दी नशीं हजरत सैय्यद मोहम्मद ‘रईस अशरफ’ ने कहा कि कोविड के सबब दो साल उर्स नहीं मनाया जा सका था। उन्होंने उम्मीद जताई कि तीन साल बाद होने वाले उर्स में लाखों की तादाद में जायरीन शिरकत करेंगे।
पूरे मुल्क में है मानने वालों की बड़ी तादाद
तालिबे इल्म को रईस-ए-मिल्लत अवार्ड से नवाजा जाएगा
28 नवम्बर को दोपहर 2 बजे गुजरात के तलबा को ‘रईस-ए-मिल्लत’ आवार्ड से नवाजा जाएगा। रात 9 बजे समा महफिल का प्रोग्राम मुनाकिद होगा जो देर रात तक चलेगा। बाद महफिल हजरत रईस अशरफ साहब की दुआ होगी। उर्स पाक ट्रस्ट के सेक्रेट्री जुनैद लाल आजमी ने बताया कि तीन साल बाद होने वाला इस साल का उर्सपाक वसीअ पैमाने पर मनाया जा रहा है। उन्होंने उर्स मुल्कभर से 5 लाख जायरीन के आने की उम्मीद जताई है। उर्स के दौरान जायरीन के लिए ट्रस्ट की जानिब से खाने का इंतेजाम किया गया है। उर्सपाक के नाजिम हजरत सैय्यद रईस अशरफ, हजरत जामी मियां, हजरत निजामी मियां और ट्रस्ट के दीगर ओहदेदार व मेंबरान उर्स के दौरान मौजूद रहेंगे।