Top News

वाट्सएप्प के जरिये खातून को बरगलाने वाले को 5 साल कैद

रियाद : मशरिकी सऊदी अरब के इलाके अलाहसा में फ्रस्ट जवाइंट क्रीमिनल चेंबर ने एक शादीशुदा खातून को वाट्सएप के जरीये वरगलाने की कोशिश करने पर हिरासाँ करने वाले को 5 साल कैद की सजा सुनाई। 

पब्लिक प्रासीक्यूशन ने मुल्जिम पर एक शादीशुदा खातून को हिरासां करने और उसे टेक्नोलोजी के जरीये बहकाने की कोशिश करने का इल्जाम आइद किया। उन्होंने कहा कि मुल्जिम ने वाट्सएप के जरीया जिन्सी मफहूम के साथ ऐसे अलफाज भेजे जिनमें बे-हयाई को मदऊ किया गया था। मुल्जिम ने अवामी अखलाकीयात और निजी जिंदगी के तकद्दुस को मजरूह किया। मुल्जिम ने अपनी मुलाजमत के फराइज की अंजाम दही के दौरान खातून का फोन नंबर हासिल किया। इस तरह उसने इस सालमीयत की खिलाफवरजी भी की है जिसमें सिक्योरिटी और जाती मालूमात को बरकरार रखने की जरूरत होती है। चेंबर ने वाकिये की तफसीलात का जायजा लिया और देखा कि मुल्जिम ने एतराफ भी किया था कि उसने खातून को पैगामात भेजे थे और ये कि जिस नंबर से पैगामात भेजे गए, वो नंबर भी उसी के जेर-ए-इस्तेमाल था। अदालत ने गुफ़्तगु और मुद्दआलैह के एतराफी बयान का भी जायजा लिया और उसकी तरफ से जारी करदा शरीयत और कानूनी मुजरिम पर गौर किया और उसे 5 साल कैद का हुक्म दिया। इन पाँच सालों में मुकद्दमा के जेरे इलतिवा रहने के दौरान उसकी हिरासत की मुद्दत भी शामिल है।


आज जश्ने ईद मिलादुन्नबी व जश्ने गौसे आजम

अजमेर : रतिया गली नाला बाजार में आज जश्ने ईद मिलाद उन नबी व जश्ने गौस ए आजम मनाया जाएगा। गुलामाने मोहम्मद की जानिब से मुनाकिद तकरीब में मुकर्रिरीन पैगंबर-ए-इस्लाम और गौसे आजम की हयात-ए-तैय्यबा पर रोशनी डालेंगे। तंजीम के कारकुन सलमान खान ने बताया कि तंजीम की जानिब से हर साल मुनाकिद की जाने वाली इस तकरीब में सभी मजहब के लोग शामिल होते हैं। इस दौरान महफिल और महफिले समा भी होगी। बच्चे नातिया कलाम पेश करेंगे। दरगाह शरीफ में बाद नमाज ईशा अस्ताना मामूल होने के बाद तकरीब शुरू होगा। 


19 नवंबर को मुल्कभर के बैंक बंद रहेंगे 

नई दिल्ली : 19 नवंबर को पूरे मुल्क के बैंक मुलाजमीन हड़ताल पर रहेंगे। इसका ऐलान पहले ही किया जा चुका है, हालाँकि बैंकिंग निजाम मुतास्सिर ना हो, इसके लिए आला सतह पर कोशिशें की जा रही हैं। आॅल इंडिया बैंक एंप्लॉई एसोसीएशन ने अपनी कुछ अहम मांगों को लेकर एक रोजा हड़ताल का ऐलान किया है। आॅल इंडिया बैंक एंप्लाई एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी ने हड़ताल पर जाने के लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन को नोटिस जारी किया है। 

आज पढ़ें : 

  1. फिलपाइन में बच्ची की पैदाइश के साथ ही दुनिया की आबादी हो गई 8 अरब 
  2. पाकिस्तानी ‘रूह अफ़्जा’ की हिन्दोस्तान में बिक्री पर रोक 
  3. यूपी : मदारिस का सर्वे मुकम्मल, सीएम योगी को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
  4. लाहौर : हाईकोर्ट ने शहरी के खिलाफ तौहीन मजहब का मुकद्दमा खारिज किया 
  5. पार्क या जिम जैसे अवामी मुकाम पर अफ़्गान खवातीन के जाने पर पाबंदी 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने