Top News

उवैसी से शहजाद का सवाल, बा हिजाब लड़की मजलिस की सदर कब बनेगी


नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया
 

हिंद मूल के ऋषि सोनिक के बर्तानिया के वजीर-ए-आजम बनने के बाद आॅल इंडिया मजलिस इत्तिहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सरबराह असद उद्दीन उवैसी ने कहा, इंशा अल्लाह बा हिजाब मुस्लिम लड़की वजीर-ए-आजम बनेगी। 

उवैसी के इस बयान पर बीजेपी के तर्जुंमान (प्रवक्ता) शहजाद पूना वाला ने तंज किया है। उन्होंने उवैसी से सवाल किया कि बा हिजाब लड़की एआईएमआईएम की सदर कब बनेगी। बीजेपी के कौमी तर्जुमान शहजाद पूनावाला ने बुध को उवैसी की एक वीडियो शेयर की है जिसमें उवैसी कह रहे हैं कि मैंने कहा कि मेरी जिंदगी या मेरी जिंदगी के बाद, हिन्दोस्तान की वजीर-ए-आजम एक बाहिजाब लड़की बनेगी। शहजाद पूनावाला ने ट्वीट करके उवैसी पर तंज किया। उन्होंने लिखा कि उवैसी जी उम्मीद करते हैं कि बाहिजाब लड़की हिन्दोस्तान की वजीर-ए-आजम बनेगी हालाँकि आईन किसी को नहीं रोकता, लेकिन ये बताएं कि बाहिजाब लड़की एआईएमआईएम की सदर कब बनेगी। 

दरअसल कांग्रेस लीडर शशी थरूर ने एक ट्वीट में लिखा कि मुझे लगता है कि हम सबको ये कबूल करना होगा कि बर्तानिया के लोगों ने दुनिया में ऐसा बहुत ही नायाब काम किया है, अकलीयती बिरादरी के एक रुक्न को उनके सबसे ताकतवर ओहदे पर रहने का मौका दिया है। थरूर के इस टवीट पर मीडीया ने उवैसी से पूछा था कि क्या ये हिन्दोस्तान में मुम्किन होगा, भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए उवैसी ने कहा कि बीजेपी का मकसद मुल्क से मुस्लमानों को मेन एस्ट्रियम से हटाना है। उन्होंने कहा कि जाफरानी जमात हलाल गोश्त और मुस्लमानों के तर्ज़-ए-जिÞदंगी के दीगर पहलुओं के खिलाफ है।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने