Top News

धनतेरस के मौका पर दरगाह हजरत निजाम उद्दीन में जश्ने चरागां

नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया 

धनतेरस के मौका पर महबूबे इलाही हजरत निजाम उद्दीन औलिया की दरगाह पर ‘जशन-ए-चरागां’ का एहतिमाम किया गया। आरएसएस के सीनीयर लीडर और उसकी जेली मुस्लिम नुमा तंजीम मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सरबराह इंद्रेश कुमार की कियादत में हजरत निजाम उद्दीन औलिया की जियारत की गई।

    

धनतेरस के मौका पर दरगाह हजरत निजाम उद्दीन में जश्ने चरागां
धनतेरस के मौका पर दरगाह हजरत निजाम उद्दीन में जश्ने चरागां

रोशनी के इस तेहवार पर हजरत निजामुददीन औलिया की दरगाह में गंगा-जमुनी तहजीब का मुनफरद मंजर देखने को मिला। ख़्याल रहे कि ये प्रोग्राम 22 अक्तूबर को शाम साढे़ छ: बजे मुनाकिद हुआ। हजरत निजाम उद्दीन औलिया का इस साल 719 वां उर्स मनाया जा रहा है, उसी मुनासबत से दरगाह में 719 दिए रोशन किए गए। इस मौका पर इंद्रेश कुमार सरबराह मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मुल्क के इत्तिहाद, सालमीयत और मजबूती के लिए दुआएं की।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने