Top News

कादिर, यासर और आफताब एवार्ड से सरफराज

blood donation

अल फलाह फाऊंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) के जेरे एहतिमाम खून अतीया प्रोग्राम मुनाकिद

आजमगढ : आईएनएस, इंडिया 

432 मरीजों को मुफ़्त खून मुहैय्या कराने वाली तंजीम अल फलाह फाउंडेशन ने शानदार प्रोग्राम मुनाकिद कर तंजीम के तीन कारकुनों को एवार्ड से नवाजा। इस मौका पर प्रोग्राम को खिताब करते हुए अल फलाह फाउंडेशन के बानी जाकिर हुसैन ने एवार्ड से नवाजे जाने वाले अब्दुल कादिर, यासर नवाज और आफताब अहमद के बारे में बताते हुए कहा कि अब्दुल कादिर ने गुजिश्ता तीन सालों से अल फलाह से जुड़ कर 4 दर्जन से जाइद मरीजों को खून दिलाने का काम किया है, वहीं अल फलाह के यासर नवाज और आफताब अहमद ने गुजिश्ता एक हफ़्ते में सत्ताईस लोगों के लिए खून अतीया किया है। जाकिर ने अपने खिताब में कहा कि अवाम को खून अतीया करने को लेकर बेदार करना बेहद जरूरी है। इस मौका पर प्रोग्राम के मेहमाने खुसूसी हाफिज अब्दुल्लाह ने कहा कि खून अतीया के जरीया अल फलाह फाउंडेशन समाज के लोगों के दरमयान इन्सानियत और मुहब्बत का माहौल बनाने की कोशिश कर रही है। प्रोग्राम से पहले हाफिज अब्दुल्लाह, फरहान उबैद, यासर नवाज और आफताब अहमद का अल फलाह के बानी और तंजीम के कारकुन मआज संजरी वगैरा ने जबरदस्त इस्तिकबाल किया। मीडीया से बात करते हुए जाकिर ने कहा, हमें मजहब, बिरादरी, रंग, ऊंच-नीच से ऊपर उठकर सबकी मदद करनी होगी। हमें मुल्क के लोगों के साथ मुहब्बत और अमन-ओ-शांति के साथ रहना होगा, तब जाकर मुल्क आगे बढ़ेगा और लोग खुशहाल होंगे। उन्होंने बताया कि गुजिश्ता दिनों अल फलाह के मुस्लिम कारकुनों ने आजमगढ के मौजा शेरवां की हिंदू बहन करिश्मा को खून देने के लिए आजमगढ से वाराणसी का सफर किया। इस मौका पर आसिम, अमान, अब्दुल्लाह, सैफ के साथ एक बड़ी तादाद में अल फलाह फाउंडेशन के कारकुनान मौजूद थे।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने