Top News

एमपी : लड़की को घूरकर देखने की आदत महंगी पड़ी, तीन कत्ल, एक जख्मी

भोपाल, दमोह : आईएनएस, इंडिया 

मध्यप्रदेश के दमोह जिÞला में एक लड़की को घूर कर देखने पर विवाद इतना बढ़ गया कि एक परिवार के तीन लोगों को गोली मारकर कत्ल कर दिया गया। एक शख़्स संगीन तौर पर जखमी भी हुआ है जिसका ईलाज चल रहा है। 

मध्यप्रदेश के दमोह जिÞला में एक लड़की को घूर कर देखने पर विवाद इतना बढ़ गया कि एक परिवार के तीन लोगों को गोली मारकर कत्ल कर दिया गया। एक शख़्स संगीन तौर पर जखमी भी हुआ है

वाकिया को लेकर पीड़ित परिवार की तरफ से शिकायत दर्ज कराने के बाद से सभी मुल्जिम फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देहात थाना हलका के देवराइन गांव में जगदीश पटेल और उसके पड़ोसी घमंडी अहीरवार के दरमयान गाली गलौच हुआ। पटेल परिवार का इल्जाम था कि अहीरवार परिवार का एक सदस्य उसके घर की लड़की को घूर कर देखता है। गाली गलौच के बाद तनाजा काफी बढ़ गया। उसके बाद जगदीश और उसके परिवार के लोगों ने घमंडी के परिवार के सदस्य पर गोली चला दी। जिससे घमंडी परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक संगीन तौर से जखमी है। पुलिस के मुताबिक इस वाकिया में घमंडी, उसकी बीवी राम प्यारी और बेटे मानक लाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका एक बेटा संगीन तौर पर जखमी है। मुआमले में मुतास्सिरा परिवार की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत की बुनियाद पर जगदीश पटेल और उसके परिवार के दीगर लोगों के खिलाफ मुआमला दर्ज कर लिया गया है। सभी मुल्जिम फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने