मुसद्दिका मसनूआत के बाईकॉट का ऐलान
बंग्लूरू : आईएनएस, इंडिया
कर्नाटक में हिंदू तंजीमों ने एक मुहिम शुरू की है जिसमें लोगों पर जोर दिया गया है कि वो दीवाली के तेहवार के मौसम में मंगल से हलाल मुसद्दिका मसनूआत (हलाल सर्टीर्फाईड प्रोडक्ट) का बाईकॉट करें।
ये तंजीमें हलाल सटीर्फीकेशन से नजात के लिए भी तहरीक (मुहिम, आंदोलन) चला रही हैं। हिंदू जन जागृति समिति के रियासती तर्जुमान (प्रवक्ता) मोहन गौड़ा ने ऐलान किया था कि दीवाली के मौका पर हलाल के खिलाफ तहरीक जारी रहेगी। तहरीक के तहत लोगों से कहा जा रहा है कि वो पटाखे, तेहवार की मसनूआत और हलाल सर्टीफिकेशन वाले गोश्त खरीदने से गुरेज करें। इस तरह की चीजों की खरीदारी के वक़्त इस बात का ख़्याल रखा जाए कि ‘हलाल’ मसनूआत ना लें। हिंदू जन जागृति समिति ने 16 अक्तूबर को एक एंटी हलाल कनवेनशन का इनइकाद किया और अवाम से मुतालिबा किया कि वो कोई भी हलाल मुसद्दिका मसनूआत ना खरीदें। उधर कर्नाटक पुलिस इस मुआमला पर संजीदा है और मुआमले की हसासीयत (संवेदनशीलता) को मद्द-ए-नजर रखते हुए अमन-ओ-अमान की सूरत-ए-हाल को बरकरार रखने के लिए रियासत भर में सख़्त निगरानी का एहतिमाम किया है।