कांग्रेसी परिषद के घपले, घोटालों को दबाने दस्तावेज रद्दी में बेचे जा रहे है : नेता प्रतिपक्ष वर्मा
नई तहरीक : दुर्ग
नगर निगम के विभिन्न दस्तावेज संबंधी महत्वपूर्ण फाइलों के कबाड़ी में मिलने व शहर में व्याप्त ज्वलंत समस्याओं को लेकर विगत दिनों भाजपा पार्षद दल द्वारा नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में निगम आयुक्त प्रकाश सार्वे को ज्ञापन सौंपकर इस दिशा में तत्काल जाँच कराने व दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।
विगत दिनों गया नगर कबाड़ी दुकान में निगम के बाजार और पीडब्ल्यूडी विभाग सहित अन्य विभागों की महत्वपूर्ण फाइलों को रद्दी के भाव में बेचे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पार्षद नरेंद्र बंजारे ने कबाड़ी के पास फाईल बेचते कर्मी को रंगे हाथ पकड़ा था। फाईल बेचने के मामले सहित शहर में बार-बार जल संकट व पानी शुद्धिकरण में गड़बड़ी, नगर चौपाटी में बनी बाउंड्री वाल गिराए जाने और उसमें लगे लोहे के एंगल व फैंसिंग तार के गायब होने, सड़कों के गड्ढे और आवारा पशुओं के कारण होने वाले हादसों जैसे विभिन्न विषयों को लेकर सोमवार को भाजपा पार्षदों ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
भाजपा पार्षद दल ने कहा कि निगम की हालत अस्त-व्यस्त है। महापौर धरीज बाकलीवाल की कांग्रेसी परिषद में बदहाली चरम पर है और शहर की जनता परेशान है। एक तरफ निगम के महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित नहीं है तो दूसरी तरफ सत्तापक्ष की निरंकुशता के कारण अधिकारी, कर्मचारी मनमौजी हो गए हैं। शासकीय दस्तावेज रद्दी के भाव बेचे जा रहे हैं। भाजपा पार्षद दल सवाल किया कि यह सब किसके संरक्षण में हो रहा हैं, साथ ही उन्होंने दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान भाजपा पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर, कांशीराम कोसरे, नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर, नरेश तेजवानी, ओम प्रकाश सेन, अजीत सेन, मनीष साहू, लीना दिनेश देवांगन, शशी द्वारिका साहू, चमेली साहू, पुष्पा गुलाब वर्मा, कुमारी साहू, योगेन्द्र साहू, गुलाब वर्मा, जग्गी शर्मा, राकेश भारती प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
निगम में घपले-घोटाले का सिलसिला
इस अवसर पर भाजपा पार्षदों ने निगम आयुक्त से कहा कि विगत ढाई वर्ष में नगर निगम में घपले, घोटाले का दौर चल रहा है। कभी पार्किंग घोटाला तो कभी कुत्ते की नशबंदी मामले में घोटाला। और अब फाइलों को रद्दी में बेचा जाना, इस बात को प्रमाणित करता है कि निगम की सत्तासीन कांग्रेसी परिषद के भ्रष्टाचार को छुपाने महत्वपूर्ण दस्तावेज गुपचुप रूप से रद्दी में बेचे जा रहे हैं। शहर में बार-बार पानी सप्लाई बाधित हो रही है, यहां तक कि बारिश में लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है, इसके बावजूद विधायक, महापौर मौन हैं। पूर्व परिषद की बड़ी योजनाएं, जिन्हें सुरक्षित रखना तो दूर उनकी महंगी सामग्रियां चोरी हो रही है। भाजपा पार्षद दल सभी मामलों में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। भाजपा पार्षद दल ने इन सभी मामलों की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर निगम आयुक्त ने कमेटी बनाकर जांच कराने का आश्वासन दिया
