मुस्लिम फरीक हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा
केशव प्रसाद मौर्य ने फिर कहा, मथुरा-काशी करवट ले रही है
नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया
यूपी के वाराणसी में वाके ज्ञानवापी मस्जिद और श्रीनगर गौरी मुआमला पर जिला अदालत ने हिंदू फरीक के हक में बड़ा फैसला सुना दिया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि ज्ञानवापी, श्रीनगर गौरी केस काबिल-ए-समाअत है। अब इस मुआमला की अगली समाअत 22 सितंबर को होगी। आज की समाअत से जुड़े अहम नकात यूं हैं। जिÞला जज एके विश्वेश के सिंगल बेंच ने ज्ञानवापी श्रीनगर गौरी तनाजा केस में फैसला सुनाते हुए कहा कि मुआमला काबिल-ए-गौर है। हिंदू फरीक के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि अदालत ने हमारी दलील कबूल कर ली है, जबकि मुस्लिम फरीक की दरखास्त को अदालत ने मुस्तर्द कर दिया है। अब इस केस की अगली समाअत 22 सितंबर को होगी। दरखास्त गुजार सोहनलाल आर्या ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि ये हिंदू बिरादरी की जीत है, आज ज्ञानवापी मंदिर का संग-ए-बुनियाद रखने का दिन है, हम लोगों से अमन बरकरार रखने की अपील करते हैं। वहीं हिंदू फरीक के हक में फैसला आने के बाद अब मुस्लिम फरीक इसे हाईकोर्ट में चैलेंज करने का फैसला किया है। मौलवी मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महल ने कहा कि बाबरी मस्जिद के फैसले के दौरान सुप्रीमकोर्ट ने इबादत एक्ट का हवाला देते हुए जो बातें कही थीं, उनसे ऐसा महसूस होता था कि अब मुल्क में मंदिर-मस्जिद का मसला खत्म हो गया है, लेकिन इसके बावजूद ये मसाइल जिस तरह से सामने लाए जा रहे हैं, इससे ये खदशा कि मुल्क में मंदिर-मस्जिद के नाम पर आए दिन मसले उठते ही रहेंगे। हमारी कानूनी टीम उसका तजजिÞया करेगी और अगला कदम उठाएगी। उन्होंने कहा, सैंकड़ों सालों से लोग वहां नमाज अदा करते आ रहे हैं, तमाम लोगों से अमन की गुजारिश है, ये एक कानूनी मसला है जिसका फैसला अदालत में ही होना है। वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य ने ट्वीट किया और लिखा कि मथुरा और काशी करवट ले रही है, ख़्याल रहे कि इस से कब्ल भी काशी मथुरा के बारे में यूपी के डिप्टी सीएम मौर्या मुतनाजा बयान दे चुके हैं। वहीं मर्कजी वजीर गिरीराज सिंह ने कहा कि हम फैसले का एहतिराम करते हैं, हम ज्ञानवापी का भी एहतिराम करते हैं। मर्कजी वजीर प्रहलाद जोशी ने भी हिंदू फरीक के हक में अदालती फैसले का खैर-मक़्दम किया है। उन्होंने टवीट किया और कहा कि मैं ज्ञान वापी केस में ट्रायल से मुताल्लिक वाराणसी कोर्ट के हुक्म का खैर-मक़्दम करता हूँ, ये हिन्दुओं की बड़ी फतह है। यूपी के दूसरे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि अदालत ने बहुत अच्छा फैसला दिया है। फैसला अवाम के जजबात के मुताबिक है, इसलिए रियासतभर में खुशी की लहर दौड़ गई है। मुझे खुशी के इजहार में बहुत सी काल आ रही हैं। मध्य प्रदेश के वजीर-ए-आला शिवराज सिंह चौहान ने भी वापी,श्रीनगर गौरी तनाजा केस में अदालत के फैसले पर खुशी का इजहार किया है। हिंदू फरीक के वकील एसएन चतुवेर्दी का कहना है कि कमीशन की रिपोर्ट पर अगली समाअत होगी। दीवार तोड़कर सर्वे किया जाएगा। कार्बन डेटिंग करने को कहा जाएगा। इस बात को यकीनी बनाया जाएगा कि औरंगजेब ने जो मंदिर तोड़ा था, वो भगवान विश़्वेश़्वर की जगह है, और हिन्दुवों को उसका हक मिलना चाहिए।
