Top News

सुपर हैवी वेट बॉक्सर अजहर के लिए डब्लयू बीसी इंडिया टाइटल


गुरु ग्राम, नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया 

दिल्ली के बॉक्सर मुहम्मद अजहर ने धरमवीर सिंह पर फतह के साथ सुपर फेदर वेट जमरे में डब्लयू बीसी इंडिया टाइटल जीत लिया। इतवार की रात होने वाला ये मैच 32 मिनट तक जारी रहा जिसमें जजों ने अजहर को फातिह करार दिया। 25 साला अजहर को पहले राउंड में शिकस्त का मुँह देखना पड़ा था। फिर तीनों जजों ने उनके खिलाफ फैसला दिया लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की और अगले सात राउंड जीत कर मैच जीत लिया। अजहर तकनीकी लिहाज से आला तरीन बॉक्सर साबित हुए। अब उनके नाम पाँच फुतूहात हैं जबकि इतने ही मैचों में उन्हें शिकस्त का मुँह देखना पड़ा है। अजहर ने नाक आउट में चार जीत दर्ज की हैं। दूसरी तरफ, धरम वीर के नाम सात फुतूहात और चार हार हैं। ये मैच हारने से पहले उन्हें आखिरी शिकस्त तीन साल कब्ल मिली थी। पंजाब के जसकरण सिंह ने बॉक्सिंग काउंसिल आफ इंडिया के जरीया तस्लीमशुदा इन मुकाबलों में अपनी ही रियासत के हर सिमरनदीप सिंह को शिकस्त दी। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने