19 हिन्दुस्तानी शहरों में रेप के सबसे कम वाकियात
नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया
नेशनल क्राईम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा-तरीन रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता में गुाजश्ता साल हिन्दोस्तान के 19 मेट्रोपोलैटिन शहरों में इस्मतदरी के सबसे कम वाकियात रिपोर्ट हुए ॅहैं।
कोलकाता में 2021 में इस्मतदरी के 11 वाकियात रिपोर्ट हुए, जबकि दिल्ली में 1,226 वाकियात रिपोर्ट हुए जो मुल्क में सबसे ज्यादा है। दिल्ली के बाद जयपुर का नंबर आता है जहां 502 इस्मतदरी के केस दर्ज हुए, जबकि मुंबई में आईपीसी की दफा 376 के तहत इस्मतदरी के 364 केस दर्ज हुए। दीगर मेट्रो शहर मध्य प्रदेश के इंदौर में 165, बंग्लूरू में 117, हैदराबाद में 116 और महाराष्ट्र के नागपुर में 115 केस रिपोर्ट हुए। एनसीआरबी के मुताबिक इन 19 शहरों में 2021 में इस्मतदरी के 3,208 वाकियात रिपोर्ट हुए। कोलकाता भी इन शहरों में शामिल था, जहां इस्मतदरी की कोशिश का कोई मुकद्दमा दर्ज नहीं हुआ था। कोलकाता में 2019 में इस्मतदरी के 14 वाकियात रिपोर्ट हुए थे, जबकि 2020 में ये तादाद महज 11 थी। रियास्तों में से राजिस्थान में पिछले साल इस्मतदरी के सबसे ज्यादा 6,337 वाकियात रिपोर्ट हुए, जबकि नागालैंड में सबसे कम चार वाकियात रिपोर्ट हुए। मगरिबी बंगाल में इस्मतदरी के 1,123 वाकियात रिपोर्ट हुए। मजमूई तौर पर हिन्दोस्तान में गुजिश्ता साल इस्मतदरी के कुल 31,677 वाकियात रिपोर्ट हुए।
