नई तहरीक : दुर्ग
वन सीजी घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा के कमान अधिकारी कर्नल तुषार उपासनी द्वारा शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थानोद में वार्षिक निरीक्षण कार्य किया गया।
सर्वप्रथम उन्होंने स्कूल परिसर में मां सरस्वती मंदिर प्रांगण में दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात दस्तावेज निरीक्षण कर कैडेट्स को बेहतर कार्य संपादित करने प्रेरित किया।
कमान अधिकारी श्री उपासनी द्वारा विद्यालय के एनसीसी कैडेटों को अच्छा नागरिक बनने एवं सेना में जाकर देश सेवा करने प्रेरित करने के साथ ही जीवन में उत्साह के साथ आगे बढ़ने कहा। उन्होंने कहा कि हजारों मील की यात्रा की शुरुआत सिर्फ एक कदम उठाने से होती है। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कैडेटों को अपना मार्ग प्रशस्त करने की सलाह दी।
निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कैडेट रेखा देशमुख, सीनियर विंग एवं कैडेट दिव्या पटेल, जूनियर विंग को ग्रुप कमांडर बेस्ट एनसीसी कैडेट अवार्ड 2022 के तहत स्मृति चिन्ह के साथ एक-एक हजार का चेक प्रदान किया गया। इस दौरान कर्नल उपासनी द्वारा विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। विद्यालय की प्राचार्य बानी पाल द्वारा वार्षिक निरीक्षण के लिए विद्यालय आने एवं कैडेटों को प्रोत्साहित करने को लेकर कमान अधिकारी उपासनी के प्रति आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम संचालन में विद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज पटेल सहित समस्त अधिकारी कर्मचारियों का योगदान रहा।


