Top News

कश्मीरी कालीन बढ़ाएंगे नई पार्लियामेंट इमारत की जीनत

उफ़्तादा गांव के 50 कारीगर एक दर्जन से ज्यादा कालीन बना रहे 
नवंबर 2021 में कालीन बनाने का मिला था आर्डर

जम्मू-कश्मीर : आईएनएस, इंडिया

हिन्दुस्तानी पार्लियामेंट की नई इमारत बहुत जल्द बन कर तैयार हो जाएगी, ना सिर्फ अहले दिल्ली बल्कि हिन्दोस्तान के हर शहरी की नजर इस खूबसूरत इमारत पर होगी जो हिन्दुस्तानी जमहूरीयत की नई पहचान बनने जा रही है। 

पार्लियामेंट की एक खास बात ये होगी कि इसके मर्कजी हाल में कश्मीरी सिल्क कालीन बिछाया जाना है जिसकी तैयारी कश्मीर के बडगाम में जारी है। वसती (मध्य) कश्मीर के बडगाम जिÞला के खानपुर इलाके के उफ़्तादा गांव में 50 कारीगर एक दर्जन से ज्यादा कालीन बना रहे हैं। हिन्दोस्तान के आला तरीन आईनी इदारे (पार्लियामेंट) के लिए कालीन बनाना कारीगरों के लिए काबिले फख्र लम्हा है। हर किसी को यकीन है कि पार्लियामेंट की इमारत की खूबसूरती को जल्द ही रिवायती कश्मीरी रेशमी कालीनों से चार चांद लगेंगे। हैरानकुन बात ये भी है कि वादी कश्मीर के सबसे अलग-थलग गांव में कालीन बनाने वालों को ये भी नहीं मालूम कि हिन्दुस्तानी पार्लियामेंट कहाँ है, लेकिन वो बेहद खुश और फख्र महसूस करते हैं कि हिन्दोस्तान के आला तरीन आईनी इदारे में उनकी कोशिशें और मेहनत दिखाई जाएगी। 

एक कारीगर तारिक खान का कहना है कि 50 कारीगर एक दर्जन से ज्यादा कालीन बना रहे हैं। हम ये कालीन नई हिन्दुस्तानी पार्लियामेंट के लिए बना रहे हैं। हमें इन कालीनों पर काम करते हुए कई माह हो चुके हैं और अब चंद दिनों में हम उन्हें मुकम्मल कर लेंगे। हम दिन रात काम कर रहे हैं और इस गांव के ज्यादा-तर लोग दस्तकारी की सनअत में काम कर रहे हैं। डिजाइन बहुत मुख़्तलिफ है, और उसे बनाना थोड़ा मुश्किल था लेकिन आखिर-ए-कार, हमने उसे बना लिया। ये एक बहुत ही पेचीदा डिजाइन है। उसने हमें दोगुना वक़्त लिया और ये इंतिहाई खूबसूरत निकला। गुलाम अहमद खान और उनका खानदान गुजिश्ता 30 सालों से कालीन की सनअत से वाबस्ता है। उनका कहना है कि हिन्दोस्तान के आला तरीन आईनी इदारे के लिए कालीन बनाना उनके लिए काबिल फख्र लम्हा है। खानदान को नवंबर 2021 में आर्डर मिला था। तकरीबन 90 फीसद काम मुकम्मल हो चुका है। उन्होंने कहा, ये एक इंतिहाई खुशी का लम्हा है। ये मेरी जिंदगी में पहली बार है कि मुझे ऐसा आर्डर मिला है, ये हम सब के लिए काबिले फख्र लम्हा है।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने