पूर्व सभापति दिनेश ने उठाई नवरात्रि पूर्व जर्जर सड़कों को दुरस्त करने की मांग
नई तहरीक : दुर्ग
शहर की जर्जर व खस्ताहाल सड़कों की हालत व साफ-सफाई के मुद्दे को लेकर नगर निगम के पूर्व सभापति व जिला भाजपा मंत्री दिनेश देवांगन ने कहा कि शहर में नवरात्रि की तैयारी जारी है। नौ दिन चलने वाले पर्व के दौरान शहर में न सिर्फ श्रद्धालुओं का रेला रहेगा बल्कि मां बमलेश्वरी दर्शन हेतु निकलने वाले पदयात्रियों का जत्था भी शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगा। इसके बावजूद खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत को लेकर पीडब्लूडी व नगर निगम प्रशासन की कोई तैयारी नजर नहीं आ रही है। यही नहीं, शहर के मुख्य मार्गो से लेकर गली-मोहल्ले तक गंदगी के ढ़ेर से अटे पड़े हैं।
पूर्व सभापति दिनेश ने इस मुद्दे को लेकर विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि शहर में चहुं ओर बदहाली का आलम है। सड़क से लेकर बिजली और पानी की समस्या से जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि जनता की परेशानी की सुध लेने की बजाए जिम्मेदार नेता खबरों में बने रहने के लिए भ्रामक खबरें जारी कर रहे हैं। नेहरू नगर चौक से अंजोरा चौक तक दो भागों में जारी मार्ग उन्नयन कार्य ढाई वर्षो में भी पूरा नहीं हो पाया है। सड़क चौड़ीकरण कार्य बेतरतीब व कछुआ चाल से हो रहा है। इसी तरह गौरवपथ सड़क उन्नयन कार्य भी गुणवत्ताहीन है। मार्ग के एक ओर फुटपाथ को तोड़कर बनाई जा रही सर्पाकार नाली व तोड़े गए पाथ-वे में सड़क चौड़ा करने बनाई जा रही बेसमेंट फिलिंग कार्य स्तरहीन है, इसे केवल मुरुम व कम मात्रा में गिट्टी भरकर समतल किया जा रहा है। नाली का निर्माण भी उचित ढंग से नहीं किया जा रहा है। बहाव सही दिशा में न होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर बहेगा।
पूर्व सभापति दिनेश ने शहर की सफाई व्यवस्था पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि शहर के भीतरी मार्गो में गड्ढे, गंदगी व अंधेरा पसरा रहता है। राजेंद्र पार्क से स्टेशन जाने वाले मार्ग के अलावा चंडी चौक से पोलसाय पारा, तहसील से चंडी मंदिर, नयापारा और केलाबाड़ी से बोरसी जाने वाले मार्ग सहित कई प्रमुख मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं, भीतरी सड़कों की लाइट अक्सर बंद रहती है यहां-वहां कचरे का ढेर पड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि को देखते हुए भी साफ-सफाई और व्यवस्थागत खामियां दूर करने की कोई तैयारी नजर नहीं आ रही है। त्यौहारी सीजन में श्रद्धालुओं को इन समस्याओं से होकर गुजरना पड़ेगा। उन्होंने सप्ताहभर के भीतर शहर की बदहाली दूर करने की मांग की है ताकि पदयात्रियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का कष्ट न हो।
