मदारिस के तहफ़्फुज के लिए उलमा हर कुर्बानी देने तैयार : अल्हाज सईद नूरी
मुंबई : आईएनएस, इंडिया
आल इंडिया सुन्नी जमीयत-ए-उलमा मुंबई के सदर दफ़्तर में मौलाना सईद नूरी की कियादत में आसाम और यूपी के मदारिस पर मन्सूबाबंद तरीके से हो रहे मजालिम के खिलाफ उलमाए किराम की मीटिंग मुनाकिद की गई जिसमें सदर जमहूरीया हिंद को मेमोरंडम देना तय हुआ।
क्या होगा मेमोरेंडम में
- किसी इदारे में कोई फर्द कानूनी जुर्म का मुर्तकिब पाया जाता है तो कानून के हिसाब से उस शख्स को सजा दी जाए, इदारा बंद करना या इमारत मुनहदिम करना सरासर गलत है।
- इदारे कौम की रकम से तामीर किए जाते हैं, किसी फर्द की गलती से उसे मुनहदिम करना कौम के साथ जुल्म करना है।
- कोई महकमा अदालती हुक्म के बगैर किसी इदारे को मुनहदिम करता है तो उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाए।
- मदारिस के तलबा को स्कूली तलबा की तरह मुकम्मल एहमीयत दी जाए।
- मदारिस के खिलाफ कोई भी गलत प्रोपेगंडा ना किया जाए, कोई करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहीए, क्योंकि मुल्क की आजादी में मदारिस इस्लामीया के उलमाए किराम का बहुत अहम किरदार रहा है।
ये भी तय पाया
मीटिंग में ये भी भी तय पाया गया कि मुंबई-ओ-मुजाफात (आसपास) के अरबाब मदारिस की एक बड़ी हंगामी मीटिंग मुनाकिद की जाए, जिसमें मदारिस इस्लामीया के तहफ़्फुज-ओ-बका के लिए अहम मश्वरे किए जाएंगे। अगली मीटिंग के लिए दारुल उलूम महबूब सुबहानी कुर्ला के जिÞम्मेदार हाजी करीम अल्लाह से बात हो चुकी है। तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा। मीटिंग में मौलाना सईद नूरी, बानी रजा अकेडमी, मुफ़्ती इबराहीम, जामिआ कादरिया अशरफिया, अमान अल्लाह रजा रिजवी, आॅल इंडिया सुन्नी जमई अल्लामा, मौलाना खलील अल रहमान नूरी, जनरल सेक्रेटरी आॅल इंडिया सुन्नी जमई उलमा, मुफ़्ती मुहम्मद अखतर अली, वाजिद उल कादरी जामिआ इस्लामीया मीरा रोड, कारी नियाज अहमद रिजवी, दारुल उलूम हनफीह रिजवीह कुलाबा, मौलाना अबदुर्रहीम अशरफी, दारुल उलूम अशरफिया गरीब नवाज मुंब्रा। मौलाना गुफरान रजा रिजवी मीरा रोड, मौलाना मुहम्मद उमर निजामी, सदर जमई उलमाए अहले सुन्नत और मौलाना अब्ुदस्सलाम रिजवी वगैरह ने शिरकत की।
