मेरठ : मेरठ शहर की एक खातून को उसके शौहर ने सिर्फ इसलिए तीन तलाक दे दी क्योंकि वो मोटी है। मुआमला में मुतास्सिरा खातून लसाड़ी गेट थाने पहुंची और शौहर और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया गया है कि खातून की शादी आठ साल कब्ल फतहपÞर गांव के रहने वाले एक शख्स से हुई थी। कुछ अर्से बाद दोनों के बीच लड़ाई ागड़े होने लगी। गुजिश्ता पीर को दोनों फरीकों के दरमयान समाौता कराने के लिए पंचायत भी हुई। इस दौरान शख्स ने अपनी बीवी की पिटाई की और उसे मोटा कह कर तीन तलाक दे दी। इस दौरान शख्स के घर वालों ने उसके भाई नदीम को भी मारा पीटा। उसके बाद मुल्जिम शौहर मौका से फरार हो गया। मुतास्सिरा खातून ने मुआमले में पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब एसएसपी की हिदायत पर तफतीश शुरू कर दी गई है।
मेरठ : मेरठ शहर की एक खातून को उसके शौहर ने सिर्फ इसलिए तीन तलाक दे दी क्योंकि वो मोटी है। मुआमला में मुतास्सिरा खातून लसाड़ी गेट थाने पहुंची और शौहर और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया गया है कि खातून की शादी आठ साल कब्ल फतहपÞर गांव के रहने वाले एक शख्स से हुई थी। कुछ अर्से बाद दोनों के बीच लड़ाई ागड़े होने लगी। गुजिश्ता पीर को दोनों फरीकों के दरमयान समाौता कराने के लिए पंचायत भी हुई। इस दौरान शख्स ने अपनी बीवी की पिटाई की और उसे मोटा कह कर तीन तलाक दे दी। इस दौरान शख्स के घर वालों ने उसके भाई नदीम को भी मारा पीटा। उसके बाद मुल्जिम शौहर मौका से फरार हो गया। मुतास्सिरा खातून ने मुआमले में पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब एसएसपी की हिदायत पर तफतीश शुरू कर दी गई है।
