Top News

श्री नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति के आयोजन में मुख्य आकर्षण होगी शहनाज की भजन गायिकी

प्रतिमा में थनौद और कोलकाता के कारीगरों की कारीगरी देखने को मिलेगी
शोभायात्रा के दौरान राजनांदगांव के ­ांकार डीजे की धमक थिरकने पर मजबूर करेगी
108 पूजा थाल से आम नागरिकों द्वारा की जाएगी महा आरती


नई तहरीक : दुर्ग

धार्मिक नगरी दुर्ग में श्री नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति चाँदनी चौक, गंजपारा द्वारा श्री गणेश पर्व धूम-धाम से मनाया जाएगा। गणेशोत्सव का मुख्य आकर्षण श्री गणेश की 12 फिट ऊंची विशाल मूर्ति होगी जिसे छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मूर्तिकार राधेश्याम चक्रधारी, थनोद द्वारा बनाया जा रहा है। मूर्ति में नागपुर के कलाकारों द्वारा नग की नक्काशी की गई है। इसके अलावा भजन गायिका शहनाज अख्तर (जबलपुर) की भजन गायिकी से अलग समा बंधेगा। शहनाज 6 सितंबर को अपनी प्रस्तुति देंगी। आयोजन के संबंध में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए समिति के सदस्य व पदाधिकारियों ने कहा, श्री नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति द्वारा परंपरानुसार हर साल की तरह इस साल भी विशाल पंडाल, आकर्षक लाइट और कोलकाताा के मशहूर कलाकारों द्वारा फूलों की विशेष साज-सज्जा रहेगी। 

ये होंगे कार्यक्रम 

6 सितंबर मंगलवार को रात आठ बजे प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। सुप्रसिद्ध गायिका शहनाज की लोकप्रियता को देखते हुए समिति द्वारा लगभग 20 हजार धर्मप्रेमियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। अध्यक्षता गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। विधायक अरुण वोरा, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, महापौर धीरज बाकलीवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र साहू, सभापति राजेश यादव, प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। इनके अलावा कृष्णकांत दुबे, किशोर जैन, श्याम शर्मा, ऋषभ जैन (पार्षद) एवं सरंक्षक अनिल पण्डा व सतीश चंद्राकर विशेष तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। 

7 सितंबर, बुधवार को श्री गणेश जी के विशेष दिन पर श्री गणेश जी की महाआरती एवं विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया है, जिसमें 108 पूजा थाल से आम नागरिकों द्वारा श्री गणेश जी की महाआरती की जाएगी। साथ ही श्री गणेश जी का अभिषेक व पूजन किया जाएगा।

9 सितंबर शुक्रवार को हवन, पूजन, पूणार्हुति के साथ आम महाभण्डार होगा जिसमें 5000 धर्मप्रेमियों के लिए प्रसादी की व्यवस्था रहेगी। 

10 सितंबर शनिवार को श्री गणेश जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहर आकर्षण में केंद्र रहेगी। शोभायात्रा के लिए छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध झंकार डीजे राजनांदगांव को आमंत्रित किया गया है। शोभायात्रा की शोभा बढ़ाने आतिशबाजी के साथ घोड़ा बग्गी साथ होंगे। 

प्रेस कांफ्रेंस में समिति के सदस्य योगेन्द्र शर्मा बंटी, सोहन लोढ़ा, आनंद जैन, पंकज यादव, अरुण साहू, जितेंद्र राठी, रितेश मेहरा, राजू गुप्ता, कृष्णा यादव, विक्रांत शर्मा, अमित शर्मा, मुकुंद शर्मा, लक्की शर्मा, हेमंत बावनकर, अनुपम यादव, चंचल साहू, आकाशदीप, पवन चक्रधारी सहित अन्य सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने