Top News

14 साल के बच्चे ने एक घंटे में हल कर दी खुफ़ीया एजेंंसी की पहेली


सिडनी :
चांदी के एक सिक्के पर इन्टेलीजेंस और साइबर सिक्योरटी माहेरीन (विशेषज्ञ) की ओर से आदाद (अंक) और हुरूफ (शब्दों) पर मुश्तमिल (आधारित) मुश्किल तरीन कोड एक 14 साला बच्चे ने सिर्फ एक घंटे में हल कर लिया। 

आस्ट्रेलिया में खारिजा इंटेलीजेंस से वाबस्ता साइबर सिक्योरिटी टीम ने 50 पैसे का यादगारी सिक्का जारी किया था, जिस पर लिखे कोड के पाँच मराहिल (पड़ाव) थे। उनमें से चार दर्जे (चौथे पड़ाव) का मुअम्मा (पहेली) तुस्मानीया के एक लड़के ने सिर्फ एक घंटे में हल कर दिया। हालांकि उसका पांचवां मरहला बहुत मुश्किल है जिसे अब तक कोई हल नहीं कर सका है। आस्ट्रेलीयन सिगनल्ज डायरेक्ट्रीट (एएसडी) ने अपनी 75 वीं सालगिरा पर ये सिक्का जारी किया है। जिसकी पुश्त पर पाँच दर्जे का मुअम्मा (कोड) है जिसका हर मरहला बतदरीज (क्रमवार) मुश्किल होता जाता है। मुअम्मा हल करने के इशारे सिक्के के दोनों जानिब मौजूद हैं, लेकिन हैरत-अंगेज तौर पर एक नौ उम्र लड़के ने उसके एक घंटे में ही उसके चार दर्जे पड़ाव पार कर दिए जिस पर खुद माहिरीन और कोड बनाने वाले भी हैरान हैं, क्योंकि ये एक मुश्किल चैलेंज था। सिक्के के दोनों रुख की तफसीली तस्वीर सुबह 8 बज कर 45 मिनट पर जारी की गई और अवाम से एक फार्म भरकर मुअम्मा हल करने की अपील की गई। सिक्के की तस्वीर जारी करने के एक घंटे बाद ही अफसर यह जानकार हैरान रह गए कि एक 14 साला लड़के ने सिक्के की पहेली को हर दिया है। लड़के का ताल्लुक तुस्मानीया से था और उसने दुरुस्त अंदाज में चारों दर्जे के कोड का मुअम्मा सुलझा लिया था।


ज्यादा खबरें देखना, सुनना जहनी और जिस्मानी सेहत के लिए खतरनाक : तहकीक

टेक्सास : नई तहकीक में बताया गया है कोरोना, मंकी पाक्स, रूस का यूक्रेन पर हमला, स्कूलों में फायरिंग के वाकियात जैसी खबरें टीवी पर देखने से जिस्मानी-ओ-जहनी सेहत मुतास्सिर हो सकती है। नई तहकीक में बताया गया है कि आदतन खबरें देखने वाले अफराद में 16 फीसद से जाइद लोग जिस्मानी और जहनी सेहत के संजीदा मसाइल में गिरफ़्तार हो सकते हैं जबकि वो लोग जिन्होंने मसाइलजदा खबरों के मुताल्लिक बताया कि वो तवील मुद्दत तक शदीद दबाव से गुजरे हैं।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने