आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन एवं एमजीएम नेत्र संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बैरनबाजार मस्जिद के करीब, सामुदायिक भवन, रायपुर में 11 सितंबर रविवार को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक नेत्र जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए मोतियाबिंद का नि:शुल्क आॅपरेशन एवं आने-जाने और रहने के साथ भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। मोतियाबिंद के मरीजों को आॅपरेशन के लिए राशन एवं आधार कार्ड लाने कहा गया है। जरूरतमंद मरीजों को तत्काल चश्मा दिया जाएगा। जांच एवं उपचार के लिए पंजीयन कराना जरूरी है। शिविर में केवल पंजीकृत 350 मरीजों का ही उपचार एवं जांच की जाएगी। पहले पंजीयन कराने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। 60 साल से अधिक उम्र के मरीजों के लिए घर से लाने-ले-जाने की व्यवस्था रहेगी। शिविर में आने वाले मरीजों अपने साथ एक परिजन को लाने कहा गया है। पंजीयन के लिए आॅल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन दुर्ग, के जिला अध्यक्ष इकराम कुरैशी से संपर्क करने कहा गया है।
नि:शुल्क नेत्र जांच एवं उपचार शिविर 11 को
Bakhtawar news
0