Top News

शहर में आज

पटेल चौक में ‘हल्ला बोल’ दोपहर 12 बजे

नई तहरीक : दुर्ग

हिंदू युवा छात्र संगठन ने राज्य शासन की स्वामी आत्मानन्द विद्यालय योजना को स्वागत योग्य बताते हुए विद्यालय में एडमिशन से लेकर नियुक्ति तक भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। मंच का कहना है कि विद्यालय में बच्चों व स्टाफ की भर्ती के लिए सिफारिश  की जरूरत पड़ती है। इसके विरुद्ध छात्र संगठन ने 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे पटेल चौक पर हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया है। 

एसएनजी स्कूल में संगीतमयी कार्यक्रम शाम 7 बजे

पार्श्व गायक मुकेश माथुर 
दुर्ग। पार्श्व गायक मुकेश माथुर की स्मृति में ‘द रेन ड्राप, दुर्ग’ द्वारा एसएनजी स्कूल, सेक्टर 4 में शाम 7 बजे संगीतमयी कार्यक्रम ‘चल री सजनी, अब क्या तू सोचे...’ का आयोजन किया गया है। द रेन ड्राप द्वारा मुकेश की स्मृति में आयोजित की जाने वाली संगीत सभा का यह पांचवा वर्ष है। द रेन ड्राप के संचालक राजेश जैन सराफ ने संगीत प्रेमियों को लाईव बैंड के साथ मुकेश के गीतों के साथ रफी व किशोर के बोनस गीतों से गुलजार संगीतमयी शाम का लुत्फ उठाने की ­ाारम­ाार दावत दी है। 

अजमत-ए-आल-ए-रसूल व हुजूर अमीन शरीयत कॉन्फ्रेंस 

भिलाई। मजहबे इस्लाम की तीन अजीम हस्तियों हुजूर सरकार मखदूम अशरफ जहांगीर, सरकार ताजुल औलिया नागपुर व छत्तीसगढ़ में मआशरे के जी वकार आलिम हजरत अल्लामा सिब्तैन रजा खान (कांकेर) के उर्स मुकद्दस के मौके पर बाद नमाज इशा रात 9 बजे मदनी मस्जिद जोन 2 खुसीर्पार में ‘अजमत-ए-आल-ए-रसूल व हुजूर अमीन शरीयत कॉन्फ्रेंस’ मुनाकिद किया गया है। कांन्फें्रस में खतीब उल हिंद, पीरे तरीकत, खलीफा-ए-हुजूर शैखुल इस्लाम हजरत अल्लामा रिजवान अशरफी, (ओडिशा) जलवा अफरोज होंगे।  दारुल उलूम, ताजदार-ए-अहले सुन्नत यतीमखाना खुसीर्पार की जानिब से होने वाले इस प्रोग्राम में शायर हिंद ओ नेपाल कारी वसीम अख्तर नागपुरी व नकीब-ए-आजम-ए- हिंदुस्तान हजरत मौलाना गुलाम मोहिउद्दीन भी मौजूद रहेंगे। कान्फें्रस को खतीब हिंदुस्तान अल्लामा मौलाना गुलाम अहमद रजा नूरी भी मुखातिब करेंगे। सदारत हाफिज जाकिर व हाफिज इमरान करेंगे। इन सभी के साथ भिलाई-दुर्ग के उलेमा-ए-किराम भी खास तौर पर मौजूद रहेंगे। जलसे के बाद लंगर तकसीम किया जाएगा। ये जानकारी हाफिज कारी इमरान रजा सिब्तैनी ने दी।

सतनामी आश्रम में कार्यक्रम ‘सुरता देवदास’ दोपहर 12 बजे 

 पंथी नर्तक
दुर्ग। अंतरराष्टÑीय पंथी नर्तक देवदास बंजारे की स्मृति में सतनामी आश्रम, सिविल लाईन में दोपहर 12 बजे लोक कलाकार एवं समाजिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के लोक कलाकार, समाजसेवी एवं पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। आकाशवाणी कलाकार आरती बारले एवं पंथी नर्तकों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगी। यह जानकारी पंथी एवं साहित्य विकास समिति के अध्यक्ष पुराणिक लाल चेलक ने दी। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने