Top News

5.7 करोड़ की लागत से लगेगा विद्युत उपकेंद्र, बेहतर होगी बिजली आपूर्ति

बार-बार लाइट गुल होने की समस्या से मिलेगी मुक्ति : वोरा


नई तहरीक : दुर्ग

नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 85 हजार आवासीय एवं व्यावसायिक विद्युत उपभोक्ताओं को बार-बार ओवरलोड के कारण होने वाली बिजली गुल की परेशानी से मुक्ति दिलाने विधायक अरुण वोरा की पहल पर शासन द्वारा 2 अतिरिक्त 33/11 केव्ही विद्युत उपकेंद्र के लिए 5.70 करोड़ की स्वीकृति मिली है। इससे पॉलीटेक्निक कालेज परिसर में 2.24 करोड़ से एवं 3.46 करोड़ से गया नगर में उपकेंद्र का निर्माण कराया जाएगा। 

वरिष्ठ विधायक वोरा ने अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताते हुए कहा कि 2 उपकेंद्रों का निर्माण हो जाने से शहर की विद्युतीकरण क्षमता में  वृद्धि होगी एवं नए कनेक्शन प्रदाय की क्षमता बढ़ने के साथ ही गर्मी एवं उमस के मौसम में लोड बढ़ने से होने वाली लाइट गुल की परेशानी से भी निजात मिलेगी। 2 उपकेंद्र से ना सिर्फ गयानगर, रामनगर, शंकर नगर, राजीव नगर, गिरधारी नगर, ब्राम्हण पारा, ढीमर पारा, शीतला नगर, हरना बांधा, चंडी मंदिर, पोलसाय पारा, ग्रीन चौक, जीई रोड व स्टेशन रोड के क्षेत्रों में नए कनेक्शन दिए जा सकेंगे बल्कि शेष उपकेंद्रों का भी लोड कम होगा। अधीक्षण अभियंता सतीश वर्मा ने बताया कि अब तक 11 विद्युत उपकेंद्र शहरी क्षेत्र में संचालित थे। 2 अतिरिक्त केंद्रों से क्षमता में सीधे 20 प्रतिशत की वृद्धि होगी जो जनसुविधा की दिशा में बड़ी उपलब्धि साबित होगी। वर्तमान में शहर में 1470 ट्रांसफॉर्मर के माध्यम से आपूर्ति की जा रही है। इस दौरान एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, गोपाल सिन्हा, पिंकी राजपूत, सोनिया सिन्हा, अंकिता राजपूत सहित वार्डवासी मौजूद थे।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने