खबर मुख़्तसर
हैदराबाद : तेलंगाना के कामा रेड्डी जिÞला में गर्वनमेंट गर्ल्ज गुरूकुल रेजीडेंशियल स्कूल में 10 तालिबात को चूहों ने काट लिया जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। बीजेपी ने इस पर रियासत की टीआरएस हुकूमत पर तंकीद की है और बच्चों के लिए महफूज माहौल का मुतालिबा किया है।
रियास्ती बीजेपी सदर संजय कुमार ने इस हवाले से हुकूमत पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सवाल किया कि यकीनन हम में से कोई भी हमेशा जिंदा नहीं रह सकता, लेकिन टीआरएस हुकूमत को कम अज कम बच्चों को बचाना चाहिए, ये बच्चे हम सबका मुस्तकबिल हैं। ख़्याल रहे मार्च 2022 में वारंगल के महात्मा गांधी सरकारी अस्पताल में मरीजों को चूहों के काटने का वाकिया सामने आया था, ये चूहे आईसीयू में दाखिल हो कर मरीजों को काट रहे थे। इसी तरह दिसंबर 2021 में रंगा रेड्डी जिÞला के एक और सरकारी रिहायशी स्कूल में 9 तलबा को चूहों ने काट लिया था।
मंकी पाक्स, अमरीका में एमरजेंसी
वाशिंगटन : मंकी पाक्स को लेकर अमरीकी हुकूमत ने हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान किया है ताकि बीमारी से लड़ने के लिए मजीद फंडिंग और इकदामात का बंदोबस्त हो सके। आलमी इदारा-ए-सेहत ने पहले ही यह ऐलान कर दिया था अब अमरीकी इंतेजामिया ने भी उसे एमरजेंसी करार दे दिया है। अमरीका में सेहत और इंसानी खिदमात के वजीर ने ऐलान किया कि हुकूमत ने मंकी पाक्स के फैलाव को सेहत आम्मा की एमरजेंसी करार दिया है। उन्होंने इससे निमटने की तैयारीयों पर खुसूसी तवज्जा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम हर अमरीकी पर जोर देते हैं कि वो मंकी पाक्स को संजीदगी से लें और इससे निमटने में हमारी मदद करें। अमरीकी रियासत कैलीफोर्निया, अलींवाए और न्यूयार्क पहले ही अपनी रियास्तों में मंकी पाक्स को सेहत आम्मा की एमरजेंसी करार दे चुके हैं। अमरीका में इस वबा से अब तक छ: हजार से भी ज्यादा अफराद मुतास्सिर हो चुके है।
गुजरात में गरबा पर 18 फीसद जीएसटी
गुजरात में गरबा के इनइकाद पर जीएसटी को लेकर हंगामा हो रहा है। दरहकीकत हुकूमत ने गरबा के इनइकाद के लिए जारी होने वाली एंट्री पास पर 18 फीसद जीएसटी लगाने का फैसला किया है। आम लोग और अपोजीशन जमातें हुकूमत के इस फैसले की मुखालिफत कर रही हैं। सूरत में लोगों ने गरबा लिबास पहन कर अपना एहतिजाज दर्ज कराया। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने हुकूमत से जीएसटी वापस लेने का मुतालिबा किया है। यूनाईटिड वे आफ बड़ौदा नामी एनजीओ गुजरात में गरबा ईवेंटस के इनइकाद के लिए मशहूर है। इसकी वेबसाइट के मुताबिक, मर्दों लिए 9 दिनों के लिए एन्ट्री पास की कीमत 4,838 रुपय है, जिसकी ऐन्ट्री फीस 4100 रुपय और जी एसटी रुपय 738 (18%) है। इसी तरह खवातीन को दाखिले के लिए 1298 रुपय अदा करने होंगे, इसमें 198 रुपय का जीएसटी भी शामिल है। यही नहीं, हुकूमत गरबा डेÑस चुनिया, चोली पर भी जीएसटी लगाने की तैयारी कर रही है। अगर चुनिया, चोली की कीमत 1000 से कम है तो इसपर 5 फीसद जीएसटी लग सकती है। जबकि अगर उसकी कीमत 1,000 से ज्यादा है तो 12 फीसद जीएसटी लागू हो सकता है। लोग हुकूमत के इस इकदाम की मुखालिफत कर रहे हैं।