Top News

संगठन चुनाव को लेकर बीआरओ ने ली मध्य ब्लॉक की बैठक


दुर्ग।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मंगलवार को राजीव भवन में मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में विधायक अरुण वोरा, मध्य ब्लॉक के बीआरओ कमल जीत सिंह पिंटू, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल, महापौर धीरज बाकलीवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पार्षद मदन जैन, राधेश्याम शर्मा, कमल रुंगटा एवं मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद विशेष तौर पर मौजूद थे। 

बैठक में बीआरओ कमल जीत सिंह पिंटू ने संगठन चुनाव के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देशों एवं संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी दी। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक वोरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है, जहां लोकतंत्र का सम्मान करते हुए कार्यकतार्ओं की जन भावनाओं का ध्यान रखा जाता है। बैठक को आरएन वर्मा, राजेंद्र साहू व अलख नवरंग आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री साहू ने विधायक अरुण वोरा को अधिकृत करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा, विधायक श्री वोरा कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए जो भी निर्णय लेंगे, हम सभी को मान्य होगा, जिसका समर्थन पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष श्री वर्मा सहित वरिष्ठ कांग्रेस जन एवं उपस्थित सभी कांग्रेसियों ने किया। बैठक का संचालन मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने एवं आभार प्रदर्शन ब्लॉक उपाध्यक्ष अशोक मेहरा ने किया।

बैठक में महिला कांग्रेस दुर्ग की अध्यक्ष कन्या ढीमर, पार्षद नजहत परवीन, श्रद्धा सोनी, शंकर ठाकुर, ऋषभ जैन, एल्डरमैन जगमोहन ढीमर, पूर्व पार्षद राजकुमार वर्मा, संदीप श्रीवास्तव, भूपेंद्र भीमसेन, राजकुमार साहू, बिंदु राजपूत, गणेश सोनी, मीना मानिकपुरी, बरसाती मटियारा, मंजू सोनी, निशांत गोडबोले, निरुपमा जस्सल, प्रीति साहू, समय लाल साहू, अश्वनी निषाद, रामरतन जलतारे, रतन निषाद, राकेश सिन्हा, पार्वती शेंडे, चंद्रप्रकाश जैन, अली असगर, अकरम सौदागर, देवेश मिश्रा, अमोल जैन, शत्रुघ्न चक्रधारी, प्रकाश गीते, बृजमोहन तिवारी, पाशी  अली, राहुल अग्रवाल, लक्की नागेश, कमलेश नागरची, नवाब एजाज चौहान, मुकेश पांडे, तेजराम सोनकर, मंगलू यादव, डोमार सिंह राजपूत, फरीदा बी, रीता गुप्ता, दीपक तंबोली, नीता कश्यप, भागवत, शबाना रानी, माधुरी सोनी, भोजराज मालाधारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने