Top News

हव्वा की बेटी ने जान देकर दरिन्दानुमा इन्सान से अपनी इस्मत बचाई

यमन में हव्वा की बेटी ने एक दरिन्दा सिफत शख़्स से बचने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। वो जान पर खेल गई मगर अपनी इज्जत व आबरु पर हर्फ़ ना आने दिया। जंग जदा मुल्क यमन से आने वाली इस खबर की एक वीडीयो सोशल मीडीया पर भी वाइरल है। 

तफसीलात के मुताबिक एक नौजवान लड़की यरेम गवर्नरी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की एक वैन पर सवार हुई। गाड़ी में सिर्फ ड्राईवर ही था। उसने मुबय्यना तौर पर लड़की को हिरासाँ करने की कोशिश की। लड़की को अपनी आबरू खतरे में महसूस हुई तो उसने जान की परवाह किए बगैर चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। लड़की को गाड़ी से छलांग लगाते वीडियो में देखा जा सकता है। मालूम हुआ है कि दरिन्दा सिफत ड्राईवर से इज्जत बचाने वाली लड़की मौके़ पर ही दम तोड़ गई थी। इज्जत व नामोस की खातिर अपनी जान की कुबार्नी देने का ये एक बेमिसाल वाकिया है। ये वाकिया यमन की यरेम गवर्नरी की एक शाहराह पर पेश आया। इस्मतदरी के खौफ का होलनाक लम्हा जो सड़क के किनारे लगे एक खुफिया कैमरे में महफूज हो गया है जिसमें लड़की को गाड़ी से कूदते देखा जा सकता है। इस वाके की वीडीयो सोशल मीडिया पर वाइरल होते ही जंगल की आग की तरह फैल गई और अवामी हलकों की तरफ से उस पर सख़्त अमल सामने आ रहा है। शहरीयों ने लड़की की मौत का सबब बनने वाले ड्राईवर को इबरतनाक सजा देने का मुतालिबा किया है। शहरीयों का कहना है कि लड़की ने अपनी इज्जत, अपने खानदान की साख बचाने और दरिंदे से खुद को बचाने के लिए जान की बाजी लगाई। इस्मत व आबरु की हिफाजत के लिए इससे बड़ी कुबार्नी देने की मिसाल कम ही मिलती है। लड़की को जान पर खेलने के लिए इस दरिन्दा सिफत शख़्स ने मजबूर किया जिसे सख्त सजा दिलाई जानी चाहिए और उसे इबरत का निशान बना देना चाहिए। इन्सानी हुकूक के कारकुनों और जराइआ इबलाग ने इस वाके को कवरेज देते हुए उसे मुआशरे में एक गैरमामूली सानिहा करार दिया है। उनका कहना है कि ये वाकिया मुआशरे की इन्सानी इकदार की खुल्लम खुल्ला खिलाफवरजी की अलामत है। उन्होंने इस वाके को इज्जत व नामोस के साथ खिलवाड़ और माशरी वकार और इसकी अच्छी इकदार का सर-ए-आम कतल करार दिया। जान की बाजी लगाने वाली लड़की को 'शहीदा नामूस' करार दिया। पुलिस को इत्तिला मिलते ही जाये वकूआ के इर्द गिर्द लगे कैमरों से उसकी फूटेज हासिल की गई। कैमरों की फूटेज से गाड़ी के रंग और उसके नंबर की शनाख़्त के बाद उस की तलाश शुरू की गई। पुलिस को गाड़ी मुल्जिम के घर के सामने खड़ी मिली जबकि मुल्जिम खुद फरार हो गया था। ताहम मुकामी लोगों की मदद से उसके ठिकाने का पता चल गया। वो एक वीरान मकान में छिपा हुआ था। पुलिस ने उसे पकड़ कर उस के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। समाजी राबतों की वेबसाइट्स के अलावा इज्जत की खातिर जान की बाजी लगाने वाली लड़की की कहानी जबान जद है।

शहरी सतह पर खवातीन का एक मुशतर्का फोरम बनेगा

जमाअत-ए-इस्लामी की तरफ से खवातीन के लिए यकरोजा तर्बीयती वर्कशॉप 

जालना : शहर की मस्जिद उमर बिन खिताब फिरदौश कॉलोनी आकोला में यकरोजा खुसूसी तर्बीयती वर्कशॉप का इनइकाद हलका खवातीन जमात-ए-इस्लामी हिंद के मर्कजी जिम्मादारान की आमद के मौका पर हलका खवातीन जमात-ए-इस्लामी हिंद आकोला ने किया। 

वर्कशॉप में जमात-ए-इस्लामी हिंद की कुल हिंद सेके्रटरी मुहतरमा अतीया सिद्दीका साहिबा और रहमतुल निसा साहिबा और हलका महाराष्ट्र की नाजिमा साजिदा ने रहनुमाई फरमाई। मजकूरा वर्कशॉप में खवातीन अरकान-ओ-कारकुनान और मेंबरान शरीक रहें। मूसिर और दिलचस्प अंदाज में नई सलाहीयतों की पहचान-ओ-इर्तिका , प्री मैरिज व पोस्ट मैरिज काउंसिलिंग व दीगर उनवान पर जिम्मा दारान ने इजहार-ए-खयाल फरमाया। ओपन सेशन में सवालात व जवाबात के जरीये मौजूआत को मजीद अहसन अंदाज से जेर गुफ़्तगु लाया गया। मुहतरमा अतीया सिद्दीका साहिबा ने सलाहीयतों के इर्तिका की जानिब मुस्तकिल मुतवज्जा रहने पर-जोर दिया और इस सिलसिले में मन्सूबा बंद कोशिशों को लाजिÞमी करार दिया। मुहतरमा रहमतुल निसा साहिबा ने मौजूदा चैलेंजिज का मुकाबला करने और अजम-ओ-हौसले के साथ जदीद जराइआ वसाइल का इस्तिमाल करते हुए तकाजों की तकमील पर-जोर दिया और कहा के हार्ड वर्क नहीं, बल्कि स्मार्ट वर्क हमारी तर्जीह होना चाहिए। मुहतरमा साजिदा साहिबा ने प्री मैरिज और पोस्ट मैरिज काउंसलिंग की जरूरत-ओ-एहमीयत पर रोशनी डालते हुए कहा कि जब तक हमारे खानदान अंदरून से मुनज्जम-ओ-मजबूत नहीं होंगे, हम इस्लाम की सही तस्वीर समाज के सामने नहीं पेश कर पाऐंगे। इस मौका पर आकोला शहर की मुअज्जिज खवातीन के साथ एक खुसूसी नशिस्त होटल तंदूरी नाइट्स में मुनाकिद हुई। फिलवक़्त समाज में जो करंट इशूज चल रहे हैं, उस पर तबादला-ए-ख़्याल हुआ। खवातीन की तरफ से ये तजवीज भी जेरे गुफ़्तगु आई कि शहर की सतह पर खवातीन का एक मुशतर्का फोरम बनाया जाए। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने