Top News

वासुदेव कृष्ण का दूसरा नाम, सही मायने में इस माटी के कृष्ण हैं, दाऊ जी : बघेल

दाऊ वासुदेव चन्द्राकर अनुभव का सागर, सदैव याद रखी जाएगी उनकी गाथा


दुर्ग :
मंगलवार को कृषि संस्कृति की महत्ता दर्शाने वाली हरेली त्यौहार पर मालवीय नगर चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्व. दाऊ वासुदेव चंद्राकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। स्वर्गीय चंद्राकर को छत्तीसगढ़ की राजनीति का आधार स्तंभ माना जाता है, दाऊ जी 14 वर्ष की आयु से ही स्वतंत्र भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए स्वतंत्रता पूर्व विभिन्न आंदोलनों का हिस्सा रहे और छत्तीसगढ़ की स्थापना में उनका विशेष योगदान रहा। किसान के हितों पर कभी समझौता न करने वाले स्वर्गीय चंद्राकर जी खुद भी खेती किसानी की बहुत अच्छी समझ रखते थे। अपने जीवन काल में उन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता में प्राणवायु भरने का कार्य किया है। छत्तीसगढ़ में उन्हें हमेशा किसान और मजदूरों के संगठन व उत्थान के लिए कार्य करने के कारण उनके प्रिय नेता के रूप में याद किया जाएगा।

दाऊ वासुदेव चंद्राकर को लोग राजनीति के चाणक्य के रूप में जानते हैं लेकिन मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इसके साथ साथ उन्हें छत्तीसगढ़ की माटी का कृष्ण कहा, मुख्यमंत्री बघेल का कथन था कि जब उनके नाम में ही वासुदेव है और वासुदेव का दूसरा नाम कृष्ण है तो इससे बेहतर उनका परिचय नहीं हो सकता। उन्होंने अपने राजनीतिक गुरु स्व. दाऊ वासुदेव चंद्राकर जी का आत्म चिंतन किया और उपस्थित लोगों के बीच उनका और अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने आगे स्वर्गीय वासुदेव चंद्राकर जी के बारे में कहा कि उनके बिना राजनीति के अध्याय की कल्पना नहीं की जा सकती, जनता का विश्वास उनके लिए सर्वोपरि था, वे नैतिकता को तांक पर रखकर कभी भी कोई कार्य नहीं करते थे, उन्होंने हमेशा अपने कार्यकर्ता, आम जनता, मजदूरों और  किसानों के हित में अपनी आवाज बुलंद की है। उन्होंने स्व. दाऊ वासुदेव चंद्राकर को उनके जीवन का पथप्रदर्शक भी बताया।

इस अवसर पर लक्ष्मण चंद्राकर और प्रतिमा चंद्राकर ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार व्यक्त किया। इसके साथ साथ कार्यक्रम में स्वर्गीय दाऊ वासुदेव चंद्राकर जी की मुर्ति बनाने वाले मुर्तिकार व आर्किटेक्ट का सम्मान किया गया है जिसमें पद्मश्री नेलसन जी मुर्तिकार, शंभु ताम्रकार आर्किटेक्ट, मोहन बराल और किशोर शिंदे इंजीनियर सम्मिलित थे।

कार्यक्रम में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक अरूण वोरा, पूर्व विधायक प्रदीप चौबे, आरएन वर्मा, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, अब्दुल गनी, पार्षद बबीता यादव, लक्ष्मण चंद्राकर, संदीप वोरा, देवेश मिश्रा, संजय कोहले, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, संभागायुक्त महादेव कावरे, आईजी बद्रीनारायण मीणा एवं एसपी डा. अभिषेक पल्लव, आयुक्त प्रकाश सर्वे तथा अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने