Top News

दरगाह कमेटी की बैठक में लिए गए अहम फैसले

मोहर्रम पर 1 से 13 तक होंगे मुख्तलिफ प्रोग्राम
बारिश के मद्दे नजर की जा रही मुकम्मल तैयारी 


मोहम्मद हासम अली : अजमेर

मोहर्रमुल हराम की पहली से 13 तारीख तक होने वाली मुख्तलिफ प्रोग्राम के इंतेजामात व जायरीन की सहूलत कोे मददे नजर रखते हुए गुजिशता दिनों दरगाह उर्स कमेटी की बैठक मुनाकिद हुई। चेयरमैन सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी की सदारत में मुनाकिद बैठक में दरगाह शरीफ और विश्रामस्थली के इंतेजामात का जाएजा लिया गया। बैठक में डॉ. आदिल ने बताया कि विश्रामस्थली पर जिला इंतेजामिया की जानिब से तैयारियां जारी है। उन्होंने बताया कि विश्राम स्थली की तैयारियां 30 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी। 

बारिश के मददे नजर जायरीन के लिए सेहत व सफाई इंतेजामात को यकीनी बनाना कमेटी की पहली तरजीह होगी। कमेटी के शादाब अहमद ने बताया कि दरगाह में सफाई, बैरीकेटींग जैसे अहम काम करवाए जा रहे हैं। साथ ही पहले की तरह दीगर इंतेजामात भी किए जा रहे हैं। जायरीन की सहूलत के लिए कॉम्पलेक्स में बैतुलखला (शौचालय) के इंतेजाम को बेहतर किए जाने की कोशिश की जा रही है। अराकीन बाबर अशरफ ने कहा कि दरगाह कमेटी की तरजीह माहे मोर्हरम में अजमेर आने वाले जायरीन की रूहानी एवं दीगर जरूरियात को पूरा करने की होगी। गरीब नवाज मेहमानखाने में मुनाकिद बैठक में नायब सदर मुनव्वर खान, अराकीन सैयद बाबर अशरफ, सपात खान, वसीम व राहत अली वगैरह मौजूद थे। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने