Top News

इसराईल से अगले साल शुरू होंगी हज के लिए उड़ानें


मकबूजा बैतुल मुकद्दस :
इसराईली वजीर ने अगले साल हज के लिए इसराईल से मुस्लमानों के इसराईली तय्यारों पर तेल अबीब से बराह-ए-रास्त सऊदी अरब जाने की पेशगोई की है। ये बात इसराईली सरकारी जिÞम्मेदार ने हफ़्ते के रोज कही है। 

उनका कहना था कि तवक़्को है कि इसराईल में रहने वाली मुस्लिम अकल्लीयत अब हज की अदायगी के लिए बराह-ए-रास्त सऊदी अरब के लिए परवाज कर सकेगी, और बिल वासता परवाजों की जहमत से बच जाएगी। ये तवक़्को जो बाईडन के दौरा सऊदी अरब के पस मंजर में की है। ये पेशगोई करने वाले इसराईल के इलाकाई उमूर में तआवुन के वजीर हैं। उनका कहना था कि सऊदी अरब का फैसला ये जाहिर करता है कि खित्ते के मुल्कों के दरमयान ताऊन बढ़ाने और ताल्लुकात को नार्मलायजेशन की तरफ ले जाने की हौसला अफजाई हो रही है। इस नाते मुआमलात अब काफी अगली स्टेज पर आ गए हैं। ताहम इसराईली वजीर ने अपनी इस पेशगोई की बुनियाद बताने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि एक साल के अंदर अंदर इसराईली मुस्लमान बिन गोरीन एयरपोर्ट से जद्दा के लिए बराह-ए-रास्त परवाज के जरीये हज के लिए जाऐंगे। मुस्लमानों का ये खाब हकीकत बनने वाला है। इस बारे में अभी रियाज की तरफ से कोई तबसरा नहीं किया गया है। इस बारे में एक अमरीकी ओहदेदार का कहना था कि इस इजाजत के सिलसिले में अभी काम हो रहा है। वाजेह रहे कि इसराईल के रिहायशी मुस्लमान हज के लिए सऊदी अरब जाते हैं लेकिन किसी दूसरे मलिक के रास्ते ब वास्ता तौर पर जाते हैं। इस वजह से उन्हें 11500 डालर के अखराजात बर्दाश्त करना पड़ते हैं। इसराईल का कहना है कि बराह-ए-रास्त परवाजों से ये अखराजात कम हो जाएंगे

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने