दुर्ग। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी की जानिब से मोहर्रमुल हराम के मौके पर दस रोजा तकरीरी प्रोग्राम का इनएकाद किया गया है। तकियापारा ईदगाह मैदान में होने वाले इस प्रोग्राम में मोहर्रम की पहली तारीख से 8 तारीख तक हजरत अल्लामा मौलाना शहंशाह-ए-खिताबत, खलीफा-ए-हुजूर, ताज-ए-मिल्लत हजरत मौलाना नादिर हुसैन इलाहाबादी, (इलाहाबाद) कौम से खिताब फरमाएंगे। 8 व 9 मोहर्रम को पैगंबर-ए-इस्लाम के वंशज, आले नबी, औलादे अली, फर्जंदे गौसे आजम रहमतुल्लाह अलैह, शहजादे सिमना, नवासा-ए-हुजूर शेखुल इस्लाम हजरत अल्लामा मौलाना सैय्यद तल्हा अशरफ अशरफी उल जिलानी (किछौछा शरीफ) इजलास को मुखातिब करेंगे।
इस्लामी नए साल की शुरुआत
गौरतलब है कि मोहर्रमुल हराम से इस्लामी नए साल की शुरुआत होती है। मोहर्रम के मौके पर सूबा-ए-छत्तीसगढ़ के हर शहर में जगह-जगह तकरीरी प्रोग्राम मुनाकिद किए जाते हैं। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी की जानिब तकरीरी प्रोग्राम का यह 57वां साल है। अराकीन-ए-अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के मुताबिक बारिश के मददे नजर इस साल प्रोग्राम का इनएकाद तकियापारा मुस्लिम सराय में किया गया है। प्रोग्राम में मस्तूरात के लिए पर्दे का माकूल इंतेजाम किया गया है। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन के अराकीन ने मआशरे के लोगों से तकरीर में शामिल होकर फैजान-ए-इमामे हुसैन रदिअल्लाहो अन्हो से मुस्तफीज होने की गुजारिश की है।