Top News

20 गांव के खेतों में ड्रोन से हो सकेगा छिड़काव

मुख्यमंत्री ने बघेल ने किया एग्रीकल्चर ड्रोन सॉल्यूशन लांच
एग्री एम्बुलेंस की भी हुई लान्चिंग
देश में एग्री एम्बुलेंस और एग्रीकल्चर ड्रोन का पहला प्रयोग
मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा, कहा, शासन इस नवाचार को किसानों तक पहुंचाने में पूरी मदद करेगा



रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार हाईटेक तरीकों पर काम कर रही है जिससे खेती किसानी के विकास के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं। गुरुवार को दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम करसा में हरेली तिहार के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कंप्लीट एग्रीकल्चर ड्रोन सॉल्यूशन की लांचिंग की। इसके माध्यम से 4 एकड़ खेत में आधे घंटे के भीतर दवा का छिड़काव किया जा सकेगा। यही नहीं, दवा की मात्रा भी निर्धारित की जा सकेगी। अमूमन एक किसान को 1 एकड़ हेतु 3 घंटे का वक्त लगता है। ग्रामीण क्षेत्रों में लेबर की भी दिक्कत होती है। लेकिन ड्रोन साल्यूशन के माध्यम से किसानों को न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि समूहों की आय भी बढ़ेगी। एग्रीकल्चर ड्रोन सॉल्यूशन के साथ ही एग्री एम्बुलेंस भी होगी जिसमें एग्रीकल्चर लैब की सुविधा होगी जिसमें किसान साइल टेस्टिंग आदि करा सकेंगे। 

एक मशीन से बीस गांव कवर किया जा सकेगा

प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि इसके माध्यम से खेती किसानी में काफी सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि यह पीपीपी मॉडल पर काम करेगा। 20 गांव में एक मशीन के माध्यम से कार्य हो सकेगा। यह कार्य समूह करेगा। ड्रोन के संचालन के लिए समूह के युवाओं को ही प्रशिक्षित किया जाएगा। मुख्यमंत्री बघेल ने इस नवाचार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पूर्वजों से हमने खेती किसानी की जो तकनीक सीखी है और आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं, इन दोनों तरीकों के माध्यम से हम खेती किसानी को नई ऊंचाई दे सकते हैं। उन्होंने खेती किसानी में तकनीक को बढ़ावा देने के लिए ऐसे नवाचार निरंतर करते रहने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि एग्री एम्बुलेंस में खेती किसानी के लिए सम्पूर्ण सुविधा होगी। इसमें जैविक खाद की उपलब्धता भी होगी।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि समूह के सदस्य इससे तकनीकी रूप से दक्ष हो सकेंगे। इससे उन्हें खेती किसानी के अतिरिक्त अन्य आजीविकामूलक गतिविधियों के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। उन्होंने प्रोजेक्ट से जुड़े कंचन श्रीवास्तव, हर्षित हुण्डित और  विनय श्रीवास्तव से भी चर्चा की और कहा कि यह शानदार नवाचार है। देश में पहला है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा भी उपस्थित थे।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने