दुर्ग । विधायक अरुण वोरा की मंशानुरूप एवं महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देश पर 18 जुलाई सोमवार को निगम परिसर में पार्षद मनी गीते एवं उपायुक्त मोनेद्र साहू द्वारा राशन कार्ड वितरण किया गया। वार्ड 42 कसारीडीह पश्चिम के लगभग 100 हितग्राहियों को एपीएल, बीपीएल समेत अंत्योदय राशन कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान पूर्व पार्षद प्रकाश गीते, प्रभारी राजस्व अधिकारी नारायण यादव, राशन कार्ड प्रभारी योगेश सूरे, खेमलता ठाकुर, मनोज मन्हारे, रविन्द्र मिश्रा, अनिल मन्हारे आदि मौजूद थे।
ये हुए लाभान्वित
पार्षद श्रीमती गीते के हाथों विभिन्न योजनाओं के राशन कार्ड हासिल करने वालों में सीमा यादव, आरती साहू, अर्चना श्रीवास्तव, सतवंती साहू, रागिनी सोनी, साहिबा बेगम, ललित यादव, जमुना साहू, नीलू साहू, पूनम साहू, नीतू साहू के अलावा ऋतु यादव व अन्य हितग्राही शामिल हैं।
