Top News

गैर मुल्कों में धूमिल हो रही मुल्क की शबिहा : आफताब


राजनांदगांव।
प्रदेश कांग्रेस सेक्रेटरी आफताब आलम ने मौजूदा दौर में भाजपा तर्जुमान की जानिब से पैगम्बरे इस्लाम सल्लल्लाहाहे अलैहे वसल्लम के खिलाफ की गई ना जेबा बातों की मजम्मत करते हुए कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी को फौरी कार्रवाई करनी थी। आखिरकार पार्टी की चुप्पी के चलते मुल्क को शर्मिंदा होना पड़ा। जनाब आलम ने कहा कि अमेरिका, चीन के बाद सऊदी अरब भारत का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी इत्तेहाद वाला मुल्क है। खुसूसन भाजपा के करीबी मुल्क के दो खुसूसी सनअतकारों के तिजारती मुआहदे (प्रमुख उद्योगपतियों का व्यापार संधि) भी मौजूदा दौर में सउदी अरब से किया हुआ है, जिसके सबब भाजपा को आनन-फा-आनन अपने तर्जुमान को बर्खास्त करना पड़ा। गौरतलब पहलू यह है कि पार्टी ने अपने तर्जुमान की बर्खास्तगी की कार्रवाई तब की जब बैरुने मुमालिक ने दबाव बनाना शुरू किया। तब तक पार्टी खुसूसी तबके के गम-ओ-गुस्से को नजर अंदाज करती रही थी। उन्होंने कहा कि मुल्क के लोगों के गम-ओ-गुस्से को नजर अंदाज कर गैर मुल्क की जिस ढंग से सुनवाई हो रही है, उससे कहीं न कहीं यह जाहिर होता है कि मुल्क के एक खुसूसी तबके की कौमियत पर सवालिया निशान लगाने का मंसूबा बंदी के साथ काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुल्क को विश्व गुरू बनाने की बात करने वाली बीजेपी के तर्जुमान के चलते बैनुल अकवामी सतह पर मुल्क की शबिहा गैर मुल्कों में धूमिल हो रही है। जिसका असर मुल्क की माअशियत और दुनिया के हर कोने में रहने वाले करोड़ों अप्रवासी भारतीयों पर पड़ेगा।  


मुल्की सालमीयत के लिए ज्ञान वापी और शाही ईदगाह मस्जिद हिंदूओं को सौंप दी जानी चाहीए

दिल्ली के साबिक लेफ़्टीनेंट नजीब जंग का 'मश्वरा'

नई दिल्ली : दिल्ली के साबिक एलजी नजीब जंग ने मुस्लमानों को मश्वरा देते हुए कहा है कि अगर ज्ञान वापी मस्जिद या मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद देने से मुल्क में पैदा मसला हल हो सकता है, तो उन्हें दे देना मुनासिब है। मैं इस बात से मुत्तफिक हूँ कि अगर 10 मस्जिदें देना पड़ जाएं तो दे देना चाहीए मगर मुल्क सलामत रहना चाहिए। बीजेपी रहनुमाओं की जानिब से पैगंबरे इस्लाम के खिलाफ ना जेबा बयानात पर इस्लामी ममालिक एहतिजाज दर्ज करा रहे हैं। ता हाल, कतर, सऊदी अरब, ईरान, कुवैत, बहरीन और पाकिस्तान समेत मुतअद्दिद इस्लामी ममालिक इहानत रसूल पर मुजम्मत कर चुके हैं। बीजेपी ने अपने दोनों रहनुमाओं नूपूर शर्मा और जिंदल के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की है और दोनों ही रहनुमा अपने बयानात वापिस ले चुके हैं। वहीं इस मुआमला में दिल्ली के साबिक लेफ़्टीनेंट गवर्नर नजीब जंग ने रद्दे अमल जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि अगर मथुरा और ज्ञान वापी मस्जिद हिंदूओं को देने से मसला हल हो सकता है तो ऐसा करना सही है। नजीब जंग ने कहा कि जो कुछ हो रहा है, वो मुल्क के लिए शर्मनाक है। हमारे मशरिक-ए-वुसता (मध्य-पूर्व) से काफी गहरे ताल्लुकात हैं। इन ममालिक ने वजीर-ए-आजम नरेंद्र मोदी ने कई दौरे कर के मुल्क की शबिया को बेहतर बनाने की कोशिश की है, ताकि वहां ये एहसास ना हो कि हिन्दोस्तान इन ममालिक से अलहदा है। अब जो कुछ हुआ है, इससे ये पैगाम गया है कि मुल़््क जो रास्ता इखतियार कर रहा है, वो मुनासिब नहीं है। इससे मलिक की शबिया (छवि) मुतास्सिर हुई है। 

नजीब जंग ने कहा कि बीजेपी ने सही किया जो अपने तर्जुमान को बरतरफ कर दिया, उनके बयानात बचकाने थे। किसी भी बाशऊर मुआशरा में इन अलफाज का इस्तिमाल नहीं किया जाता। इससे लोगों को सबक मिलेगा। ये बुर्दबार (सहिष्णु) मुल्क है। नजीब जंग ने कहा कि हिन्दोस्तान तभी तरक़्की करेगा, जब हम मिलकर साथ चलेंगे। मुहब्बत के अलावा और कोई रास्ता नहीं है।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने