एसपीसी जीसीए में मिला मेडल
अजमेर : सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय कॉलेज अजमेर में गुजिश्ता दिनों खुसूसी एजाजी तकरीब का इनएकाद किया गया। तकरीब में कॉलेज के केमेस्ट्री डिपार्टमेंट में टॉप करने वाली तलबा मूनिशा बुशरा को माधुरी टंडन गोल्ड मेडल से नवाजा गया। मेहमाने खुसूसी डॉ सुरेंद्र टंडन और डॉ. माधुरी टंडन ने प्रिंसीपल रूम में बुशरा को इस एजाज से नवाजा। खास बात यह है कि एसपीसी जीसीए के केमेस्ट्री महकमे में टॉप कर गोल्ड हासिल करने वाली मूनिशा पहली मुस्लिम तलबा है।
मेहमाने खुसूसी डॉ टंडन ने तकरीब से खिताब करते हुए कहा कि 8 साल पहले इस गुरु पदक की शुरूआत की गई थी। यह पदक एमएससी केमेस्ट्री में टॉपर तलबा को दिया जाता है। पदक की शुरूआत के पीछे यही मकसद था कि तालिबे इल्म की हौसला अफजाई हो और विज्ञान की एक कठिन मानी जाने वाली शाखा कैमेस्ट्री में उनका रुझान बढ़े। डॉ माधुरी टंडन ने यह इनआम कॉलेज की तलबा मूनीसा बुशरा को दिया। उससे पहले गुलपोशी कर बुशरा का इस्तकबाल किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ. एसके उपाध्याय ने कहा कि कॉलेज इंतेजामिया डॉ. सुरेंद्र टंडन के तंई मशकूर है कि उन्होंने कॉलेज के होनहार और बेहतर तलबा के लिए इस अहमियत वाले पदक का ऐलान किया। कोरोना काल के चलते यह इनआम समय पर नहीं दिया जा सका था। इसलिए पीर को खुसूसी तकरीब का इनएकाद कर यह इनआम दिया जा रहा है। उन्होंने तलबा मूनीसा बुशरा को भी मुबारकबाद दी और उनके रोशन मुश्तकबिल के लिए दुआएं की। रिटायर प्राचार्य डॉ. आरके उपाध्याय ने मेहमानों का इस्तकबाल किया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर टंडन की जानिब से शुरू इस गुरु पदक से अब तक मुतअद्दिद तलबा को एजाज से नवाजा जा चुका है। कॉलेज इंतेजामिया की ओर से टंडन परिवार की भी बुलपोशी कर उनका इस्तकबाल किया गया। इस मौके पर मेहमाने खुसूसी प्रोफेसर दिनेश गुप्ता और आरके उपाध्याय भी मौजूद थे। महकमा सदर डॉ कल्पना अरोड़ा, डॉ. वी उमा, डॉ. नीता कानूनगो, डॉ. बन्ना माथुर, डॉ. राकेश टांक, मेडल कमेटी सदस्य डॉ जितेंद्र मारोठिया, डॉ सुनीता गहलोत और डॉ. अनिल दाधीच सहित कई असातजा (शिक्षक) मौजूद थे। संचालन डॉ सुरेंद्र अरोड़ा ने किया। इस मौके पर कॉलेज हुक्काम ने मूनिशा के वालिद सीनियर सहाफी (पत्रकार) आरिफ कुरैशी का भी इस्तकबाल किया।
मुबारकबाद का लगा तांता
मूनिशा की इस कारकर्दगी पर मुबारकबाद का तांता लग गया है। शहर के सभी मीडियाकर्मियों के अलावा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शफीक खान, कांग्रेस के शहर महासचिव आरिफ हुसैन, एएमपी के चैप्टर हेड यूडी खान, रकमा के जिलाध्यक्ष डॉ. मनशेर खान, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष इल्यास कुरैशी, आॅल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नवाजुल हक, युवा शाखा के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद रोशन, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अब्दुल फरहान सहित कई लोगों ने मूनिशा को मुबारकबाद देते हुए उनके रोशन मुस्तकबिल के दुआ की है। शफीक खान ने कहा कि बेटियां हर फील्ड में लड़कों से कम नहीं है। मूनिशा ने कॉलेज का ही नहीं, शहर का भी नाम रोशन किया है।
