Top News

दुनिया व आखिरत को कामयाब बनाने दी बुनियादी तालीम


चरोदा में मुनाकिद एसआईओ का 7 रोजा इस्लामिक समर कैम्प इख्तेताम पजीर

नई तहरीक : भिलाई 

भारतीय मुस्लिम युवा विद्यार्थियों की तंजीम स्टूडेंट्स इस्लामिक आगेर्नाइजेशन आॅफ इंडिया (एसआईओ) व जमात-ए-इस्लामी हिन्द, चरोदा की जानिब से हनफिया मस्जिद चरोदा में 7 रोजा इस्लामिक समर कैम्प मुनाकिद किया गया। कैंप में मुख्तलिफ मौजू पर खिताब और सरगर्मियों के जरिये बच्चों को इस्लाम की बुनियादी तालीम दी गई। कैंप में शामिल एक्सपर्ट ने अल्लाह और पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्ल्लाहू अलैही वसल्लम की जिÞंदगी के मुताबिक दिन गुजारने और आखिरत पर भरोसा कायम रखने की नसीहत करते हुए पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्ल्लाहू अलैही वसल्लम पर नाजिल कुरआन के मुताबिक दीन व दुनिया को कामयाब बनाने और नेक काम करने व बुरे कामों से बचने की सीख दी। कैंप में अदाब में रहना, कुरआन, हदीस, दुआ पढ़ना-समझना, याद करना और उसके मुताबिक अपनी इस्लाह करना, नबियों, सहाबा, इस्लामिक हीरोज की जानकारी व कुरआनिक किस्से बच्चों को सुनाए गए। साथ ही खेल सरगर्मियों के जरिये बच्चों के हुनर को फरोग देने टीम वर्क, स्पोर्ट्स स्पिरिट और दीनी सकाफत की अहमियत बताई गई। 


जमात-ए-इस्लामी हिंद चरोदा के सदर असलम राशिद, एसआईओ के सेके्रटरी अब्दुल अजीज, कैंप कन्विनर मोहम्मद इदरिस खान, शुएब अली, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद फरहान अली, जमात-ए-इस्लामी हिंद, भिलाई (महिला विंग) की सदर रेहाना साहिबा व गर्ल्स इस्लामिक आर्गेनाईजेशन की कारकुन आफरीन बानो वगैरह ने बच्चों से खिताब किया। कैंप के आखिरी रोज ग्रुप क्विज कॉम्पिटिशन और दीगर इम्तेहान हुआ। कामयाब बच्चों को मैडल, सर्टिफिकेट व इनामात से नवाजा गया। इस मौके पर शब्बीर खान (छत्तीसगढ़ प्रदेश सदर, जमात ए इस्लामी हिन्द), हारून शेख (सेक्रेट्री, मस्जिद हनफिया खिदमत सोसाइटी) व एसके अमानुल्लाह (प्रदेश अध्यक्ष, एसआईओ छत्तीसगढ़) ने बतौर मेहमाने खुसूसी कैंप में शिरकत की। इस दौरान तबरेज अंसारी, सुफयान, जैद, मोहम्मद फराज, अफाक अहमद समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।

- ब शुक्रिया : मुहम्मद जाकिर हुसैन

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने