Top News

कौमी यकजहती की मिसाल है पुराना बस स्टैंड का सालाना उर्सपाक

हर मज़हब के लोग करते हैं शिरकत
उर्स के जरिये कौमी यकजहती का देते हैं पैगाम


नई तहरीक : दुर्ग

पुराना बस स्टैंड में वाके हजरत बाबा सैय्यद अब्दुर्रहमान शाह काबुली रहमतुल्लाह अलैह के 70 वें सालाना उर्सपाक का आगाज गुजिश्ता 24 मई को परचम कुशाई के साथ हुआ। 24 मई को उर्सपाक के आगाज का शाही संदल के साथ बाकायदा ऐलान किया गया। इस दौरान सांसद विजय बघेल और जिला भाजपा के महामंत्री ललित चंद्राकर समेत कमेटी के अहलकार मौजूद थे। चार दिन तक चलने वाले उर्सपाक के दौरान हिंदूस्तान के मशहूर-ओ-माअरूफ कव्वालों के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा। सांसद बघेल ने शहरियों को उर्सपाक की मुबारकबाद देते हुए कमेटी के अहलकारों की सोच की पजीराई की। उन्होंने कहा कि हजरत के उर्स के जरिये कमेटी हम आहंगी का पैगाम देती है। उर्स सभी मजहब के अकीदतमंद शामिल होकर जियारत के फैज से मालामाल होते हैं। 

26 मई को भरोज गुजरात के मशहूर कव्वाल सीराज चिश्ती और अहमदाबाद के कव्वाल राहत चिश्ती के बीच कव्वाली का मुकाबला हुआ। कव्वाली से कब्ल रजा फायर वर्क्स की जानिब से मौके पर दिलकश आतिशबाजी की गई। रजा फायर की जानिब से उर्स के मौके पर हर साल आतिशबाजी की जाती है। 27 मई को कव्वाल रईस अनीस साबरी दिल्ली और कव्वाल दानिश इकबाल साबरी के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा। कव्वाल दानिश को फिल्म दबंग और कुली के मूसीकार के तौर पर भी जाना जाता है। 28 मई को हिंदूस्तान के मशहूर कव्वाल अजीम नाजा एंड पार्टी मुंबई का मुकाबला गजल सिंगर मुराद आतिश, बैंगलोर के साथ होगा। सालाना उर्स पाक कमेटी के सदर प्रकाश देशलहरा के अलावा कमेटी के रऊफ कुरैशी, इसराईल बेग शाद, हाजी हनीफ भिंडसरा, रज्जब अली, अबरार पुंवार, साजिद अली वगैरह ने अकीदतमंदों से बड़ी तादाद में उर्स में शिरकत करने की अपील की है।  


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने