चयनित 6 खिलाड़ियों को ओलम्पियाड विजिट करने का मिलेगा मौका
दुर्ग : अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के निर्देशन व छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन में राजनांदगांव जिला शतरंज संघ व उदयांचल के संयुक्त तत्वावधान में 17 से 19 जून तक 44 वें चेस ओलम्पियाड विजिट के लिए अंडर 15 आयु समूह के स्कूली बच्चों के लिए एआईसीएफ (छत्तीसगढ़ स्टेट) स्कूल्स चेस सलेक्शन टूर्नामेंट का आयोजन उदयांचल गंज लाइन राजनांदगांव में किया जा रहा है।
इस संबंध में दुर्ग जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि राज्य चयन स्पर्धा के माध्यम से चेन्नई के महाबलीपुरम में आयोजित होने जा रही देश की सबसे बड़ी शतरंज स्पर्धा चेस ओलम्पियाड के विजिट के लिए बालक-बालिका वर्ग से अलग-अलग विजेता व उपविजेता का चयन किया जाएगा। इसके साथ ही सरकारी विद्यालयों से भी एक बालक व एक बालिका का चयन किया जाना है। उन्होंने कहा कि इस तरह तीन बालक व तीन बालिका मिलाकर 6 खिलाड़ी छत्तीसगढ़ से जाने वाली टीम में होंगे। चयनित खिलाडियों को अखिल भारतीय शतरंज महासंघ की ओर से चेन्नई में तीन दिनों के लिए ठहरने व खाने की व्यवस्था, ग्रैंडमास्टर्स के साथ साइमलटेनियस खेलने का मौका, शतरंज का विशेष प्रशिक्षण, फोटो सेशन में शामिल होने जैसे अनेक अवसर मिलेंगे। साथ ही प्रत्येक खिलाड़ी को यात्रा भत्ता के रूप में 2000 रुपए दिए जाएंगे।
स्पर्धा में चेस इन स्कूल्स के खिलाड़ियों के अलावा छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले के अंडर 15 केटेगरी के स्कूली बच्चे निशुल्क भाग ले सकेंगे जिनका एआईसीएफ से वर्ष 2022-23 के लिए खिलाड़ी के रूप में पंजीयन हो। इसके अलावा 1 जनवरी 2007 या इसके बाद के जन्म का जन्म प्रमाणपत्र व अध्ययनरत स्कूल का बोनाफाइड सर्टिफिकेट भी खिलाडियों को प्रतियोगिता में खेलने से पूर्व अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा जारी प्रास्पेक्टस में दिए गए गूगल फार्म को आॅनलाइन सबमिट कर खिलाड़ी इस स्पर्धा में सीधे प्रवेश ले सकते है। उक्त स्पर्धा अंतरराष्ट्रीय नियमानुसार स्वीस लीग पद्धति से रेपिड फार्मेट पर 9 चक्रों में होगी। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए निशुल्क डोरमेट्री की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है। भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने स्कूल यूनिफार्म में आना आवश्यक है। स्पर्धा में प्रथम 25 स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी तथा सभी प्रतिभागियों को मेडल व ‘इ’ सर्टिफिकेट प्रदाय ंकिए जाएंगे। प्रतियोगिता संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए खिलाड़ियों को राज्य सचिव हेमन्त खुटे व सीनियर नेशनल आर्बिटर आशुतोष साहू से संपर्क करने कहा गया है।
