मर्कजी वजीर के बयान पर प्रियंका चतुर्वेदी का पलट वार
नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया
यूक्रेन में फंसे हिन्दुस्तानी तलबा को निकालने पर बीजेपी घिरी हुई है। इल्जामात और जवाबी इल्जामात का सिलसिला जारी है। शिवसेना की रुक्न पार्लियामेंअ प्रियंका चतुवेर्दी ने इस मुआमले पर मर्कजी वजीर-ए-ममलकत बराए उमूर खारिजा वी मुरलीधरन को निशाना बनाया है। मुरलीधर ने कहा कि बहुत से तलबा यूक्रेन छोड़ना नहीं चाहते थे क्योंकि यूनीवर्सिटीयों ने आॅनलाइन क्लास लेने से इँकार कर दिया था। वजीर ने कहा है कि हमारे तलबा के इनखला-ए-में ताखीर का इल्जाम दुरुस्त नहीं है। हमने तलबा को अपनी पहली एडवाइजरी जारी की थी कि वो यूक्रेन से पहले ही निकल जाएं। इस पर प्रियंका चतुवेर्दी ने ट्वीट किया है कि बराह-ए-करम तालिब-ए-इल्मों पर इल्जाम ना लगाएं। जब वो जहनी तौर पर तकलीफ में हैँ और खरकेव से निकलने के लिए जद्द-ओ-जहद कर रहे हों। रूस की गोलाबारी में यूक्रेन में जेर-ए-ताअलीम 21 साला हिन्दुस्तानी मेडीकल तालिबे इल्म की हलाकत के बाद अपोजीशन हमला-आवर है। मर्कज पर तलबा को घर लाने में ताखीर का इल्जाम लगाया जा रहा है।