Top News

कभी नहीं सोचा नहीं था कि 100 टेस्ट मैच खेलूंगा : विराट कोहली


मोहाली : हिन्दोस्तान के लिए 100 वां टेस्ट खेलने वाले 12 वेंं खिलाड़ी बनने के रास्ते पर गामजन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वो ये कारनामा सरअंजाम देंगे। कोहली ने 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ डीबो किया था जिसमें उन्होंने चार और 15 रन बनाए थे। उसके बाद तजरबाकार बल्लेबाज रन बनाने से पीछे नहीं रहे और अब तक टैस्ट में 50; 46; 39 की औसत से 7962 रन हैं। 

श्रीलंका के खिलाफ जुमा से शुरू होने वाला मैच कोहली का 100 वां टैस्ट मैच है। कोहली ने बीसीसीआई की जानिब से जारी की गई वीडीयो में कहा कि सच पूछें तो मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेलूंगा। ये एक तवील सफर रहा है। हमने इन 100 टेस्ट मैचों तक पहुंचने के दौरान बहुत ज्यादा क्रिकेट खेली। उन्होंने कहा कि बहुत सारी बैन-उल-अकवामी क्रिकेट हो रही है। मैं खुश किस्मत हूँ कि मैं अपना 100 वां टैस्ट मैच खेलने जा रहा हूँ। कोहली से पहले हिन्दोस्तान के लिए 100 टैस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में सुनील गवासकर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदूलकर, अनील कुंबले, राहुल द्राविड़, सौरव गांगोली, वीवीएस लक्ष्मण, विरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और अशांत शर्मा हैं।


हिन्दोस्तान की टेस्ट में कामयाबी का सेहरा विराट कोहली को : रोहित

मोहाली : हिन्दुस्तानी कप्तान रोहित शर्मा ने साबिक कप्तान और सरकरदा बल्लेबाज विराट कोहली के 100 वेंं टैस्ट मैच से कब्ल उनकी तारीफ करते हुए कहा कि इस फॉर्मेट में टीम को अच्छी हालत में लाने का सेहरा उन्हें जाता है। 

रोहित श्रीलंका के खिलाफ जुमा से शुरू होने वाले पहले टैस्ट में अपने टैस्ट कप्तानी का आगाज करेंगे। रोहित ने मैच से कब्ल एक पे्रस कान्फ्रÞैंस में कहा कि हम टैस्ट टीम के तौर पर अच्छी पोजीशन में हैं। टेस्ट टीम के तौर पर हम जिस पोजीशन पर हैं, उसका सारा क्रेडिट विराट को जाता है। टेस्ट टीम के रैगूलर मैंबर चितेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे को खराब फार्म की वजह से इस सीरीज के लिए ड्राप कर दिया गया है, लेकिन रोहित ने तवील फॉर्मेट में हिन्दोस्तान को नंबर एक टीम बनाने में उनकी शराकत का एतराफ किया। रोहित ने कहा कि रहाणे और पुजारा जैसे खिलाड़ियों की जगह पुर करना आसान नहीं है। उसने टीम के लिए क्या-क्या किया, उसे अलफाज में बयान नहीं कर सकते। बैरून-ए-मुल्क तमाम फुतूहात, हमारा नंबर वन बनना, इस सबमें उनका किरदार अहम था। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने