तेजस्वी यादव का तंज, शतरंज में वजीर मर जाये और जिंदगी में जमीर मर जाये तो खेल खत्म
अपोजीशन लीडर ने शहनवाज हुसैन को मुखाातब किया,
बीजेपी के लोग आपसे हक राय दही छीनना चाहते हैं
पटना : आईएनएस, इंडिया
अपोजीशन लीडर तेजस्वी यादव ने बिहार असेंबली के बजट इजलास में मुस्लमानों से वोट छीनने के बयान पर नितीश हुकूमत को निशाना बनाया। तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी माई के लाल में कोई ताकत नहीं जो मुस्लमानों से वोटिंग का हक छीन सके। इस दौरान असेंबली में काफी हंगामा हुआ। अपने खिताब के दौरान तेजस्वी यादव ने रियासत के वजीर-ए-आला नितीश कुमार पर तंज करते हुए कहा कि शतरंज में वजीर मर जाये और जिंदगी में जमीर मर जाए तो खेल खत्म। सीएम पर ऐसा तंज करने पर उन्हें असैंबली के स्पीकर विजय सिन्हा ने रोक दिया और अलफाज के चुनाव पर तवज्जो देने का मश्वरा दिया। तेजस्वी यादव ने अपनी तकरीर के दौरान कहा कि आजकल एक मरहला गुजर गया है। भाई, हुब्ब-उल-व्तनी का सर्टीफिकेट ले लें, जो देते हैं वो मुहिब-ए-वतन हैं और जो नहीं देते वो मुहिब-ए-वतन नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि एनडीए के कुछ एमएलए हैं, जिन्होंने कहा है कि मुस्लमानों से वोटिंग का हक छीन लें। हद होती है। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मुल्क की आजादी में सबने कुर्बानियां दी हैं। हां, आरएसएस वालों ने नहीं दी और ये लोग तिरंगे की बात करते हैं। इस दौरान बीजेपी के सीनीयर लीडर और वजीर-ए-सनअत शाहनवाज हुसैन को मुखातब करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि शाहनवाज भाई आपके वोट का हक छीन लिया जाएगा और आप कुछ नहीं कहेंगे।