Top News

यूक्रेन में हिन्दुस्तानी तलबा को यरगमाल बनाए जाने की कोई इत्तिला नहीं

रूस के इल्जाम के बाद वजारत-ए-खारजा की वजाहत


नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया 

यूक्रेन पर हमले में तेजी लाते हुए रूस की वजारत-ए-दिफा ने इल्जाम लगाया है कि यूक्रेन की अफ़्वाज ने खारकेव में हिन्दुस्तानी तलबा के एक बड़े ग्रुप को यरगमाल बना लिया है। एक रूसी फौजी तर्जुमान ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि हमारी मालूमात के मुताबिक यूक्रेन के हुक्काम ने खारकेव में हिन्दुस्तानी तलबा के एक बड़े ग्रुप को जबरदस्ती हिरासत में ले लिया है, जो यूकराइन की सरहद उबूर कर बोलगोरोड जाना चाहते हैं। हिन्दुस्तानी वजारत-ए-खारजा के सरकारी तजुमान अरिन्दम बागची ने कहा कि यूक्रेन में हिंदूस्तानियों को यरगमाल बनाए जाने की कोई इत्तिला नहीं है। उन्होंने बताया है कि यूकराईन हुक्काम से हिंदूस्तानियों को निकालने में मुकम्मल मदद मिल रही है। बागची ने ये भी कहा कि वजारत-ए-खारजा मुतहारिब मुल्क में मौजूद हिंदूस्तानियों के साथ मुसलसल राबते में है। हमने यूक्रेन के हुक्काम पर जोर दिया है कि वो खारकीफ से तालिबे इल्मों कुो मुल्क की मगरिबी सरहद के साथ वाके ममालिक तक ले जाने के लिए खुसूसी ट्रेनों का इंतिजाम करें।

  • वजारत-ए-खारजा - विदेश मंत्री
  • वजारत-ए-खारजा - रक्षा मंत्रालय
  • वजाहत- स्पष्टीकरण
  • अफ़्वाज -फौज
  • यरगमाल  -बंधक
  • तर्जुमान- प्रवक्ता
  • मुतहारिब मुल्क - युद्धग्रस्त देश
  • मगरिबी सरहद -पश्चिमी सीमा


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने