न्यूयार्क : आईएनएस, इंडिया
अमरीकी सेके्रटरी डोनाल्ड लो ने कहा है कि बाईडन इंतेजामिया ने हिन्दोस्तान पर जोर दिया है कि वो रूस यूक्रेन जंग पर वाजेह मौकूफ इखतियार करे। उन्होंने ये भी कहा है कि इस मुआमले में अमरीकी सदर जो बाईडन और महकमा-ए-खारजा के दीगर अहलकार यूक्रेन पर अपने हिन्दुस्तानी हम मंसूबों के साथ इंतिहाई संजीदा और आला सतही बातचीत कर रहे हैं। अमरीकी सेनेट की कमेटी की समाअत में मुआविन वजीर-ए-खारजा डोनल्ड लो ने भारत के तईं अमरीकी पालिसी पर बात की। उन्होंने कहा है कि हिन्दोस्तान ने ये मौकिफ बरकरार रखा है कि सिफारती हल की तरफ काम करने में किसी भी शराकतदार का साथ ना लिया जाए। ताहम भारत को अपनी पोजीशन वाजेह करने के लिए दो बातों को नोट करना होगा कि वो तनाजआत के हल में शिरकत को मेज पर छोड़ना चाहता है और साथ ही साथ यूक्रेन में अब भी 18000 से जाइद तलबा की हिफाजत के लिए हुकूमतों के साथ मिलकर काम करें। अस्सिटेंट सेक्रेटरी ने कहा है कि हम सब भारत पर जोर देने के लिए काम कर रहे हैं कि वो इस मुआमले पर वाजेह मौकिफ इखतियार करे, लेकिन अब तक हमने इस मुआमले में सिर्फ भारत की टाल मटोल देखी है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों अमरीकी कानून साजों ने हिन्दोस्तान के साथ अमरीका के ताल्लुकात पर होने वाली समाअत में यूक्रेन पर रूस के हमले के खिलाफ अकवाम-ए-मुत्तहिदा में वोटिंग से बाज रहने पर हिन्दोस्तान पर तन्कीद की। लो ने ये भी कहा है कि हम तमाम हिन्दोस्तान पर जोर दे रहे हैं कि वो रूस की जारहीयत के खिलाफ और वाजेह मौकूफ इखतियार करे।
- जारहियत- आक्रमण
- अकवाम-ए-मुत्तहिदा - संयुक्त राष्टÑ