नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने पटियाला हाऊस कोर्ट में 'बुल्ली बाई’ और 'सिल्ली डेल्ज’ एप केस में चार्ज शीट दाखिल की है। मुआमले में पुलिस ने ओमकारेश्वर ठाकुर और नीरज बिश्नोई को मुल्जिम बनाया है। पुलिस ने गुजिश्ता रोज 2700 सफहात पर मुश्तमिल चार्ज शीट दाखिल की है। जिसमें 2000 सफहात बुल्ली बाई और 700 सफहात सिल्ली डेल्ज के हैं।
पुलिस ने बुल्ली बाई एप के लिए नीरज बिश्नोई को मर्कजी मुल्जिम नामजद किया है, जबकि ओमकारेश्वर ठाकुर को सिल्ली डेल्ज का मुल्जिम बनाया है। पुलिस ने 4 मार्च को चार्ज शीट दाखिल की थी। वाजेह रहे कि इन मोबाइल एप्लीकेशंज के जरीये सैंकड़ों मुस्लिम खवातीन की तसावीर उनकी मंजूरी के बगैर नीलामी के लिए पेश की गईं थी। इस साल के शुरू में पुलिस ने इंदौर से सिल्ली डेल्ज एप्स बनाने के मुल्जिम ओमकारेश्वर ठाकुर को गिरफ़्तार किया था। दिल्ली पुलिस ने उसे बुल्ली बाई एप के मास्टरमाइंड नीरज बिश्नोई से पूछगिछ की बुनियाद पर पकड़ा था। बुल्ली बाई एप के मास्टरमाइंड नीरज बिश्नोई की उम्र महज 21 साल है।