नई तहरीक : दुर्ग
पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के बारा-बिजोरा के बीच 10 से 13 मार्च के तक लाईन दोहरीकरण व नॉन इंटरलाकिंग का काम किया जाएगा है। इसके सबब इस रूट पर 10 से 13 मार्च तक उत्तर मध्य रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कुछ एक्सप्रेस गाडियों को डायवर्टेड रूट परिवर्तन मार्ग से चलाया जाएगा। इसते तहत 10 मार्च को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 12 मार्च को भगत की कोठी से चलने वाली 18574 भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस, उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 13 मार्च को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, दुर्ग से चलने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, और बीकानेर से चलने वाली 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस मालखेड़ी, बीना, निशातपुरा, नागदा जंक्शन और कोटा होकर चलेंगी।
कल व 13 को नहीं आएगी नवतनवा एक्सप्रेस
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज रेल मंडल के प्रयागराज छावकी नैनी के बीच तीसरी लाइन को जोड़ने एवं बलिया-सहतवार रेलवे स्टेशनों के बीच 9 से 15 मार्च तक लाईन दोहरीकरण व नॉन इंटरलाकिंग का काम किया जाएगा। इसकी वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कुछ ट्रेनों की आवाजाही मुतास्सिर रहेगी। रेलवे तर्जुमान दफ्तर से मिली जानकारी के मुताबिक 11 व 13 मार्च को नौतनवा से चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इसी तरह 10 से 15 मार्च तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस और 11 से 16 मार्च तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस भी रदद रहेगी। इसके अलावा 17 व 18 मार्च को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को डायवर्टेड रूट छपरा, भटनी जंक्शन व अंतरी से चलाया जाएगा।
तिरोड़ी तक चलेगी गोंदिया-कटंगी पैसेंजर
रेल, कोयला व खान राज्य मंत्री रावसाहेब दादाराव पाटिल वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये रिमोट दबाकर 05709-05710 नैनपुर-चिरईडोंगरी-नैनपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का मंडलाफोर्ट तक और गोंदिया से कटंगी के बीच चलने वाली गोंदिया पैसेंजर ट्रेन खिदमात की तिरोडी तक तौसीह (विस्तार) करेंगे। उधर गोंदिया-समनापुर पैसेंजर को नैनपुर स्टेशन तक बढ़ाया जाएगा। 9 मार्च से तीनों गाड़ियों की आवाजाही अपने तयशुदा वक्त पर होगी।