नई दिल्ली : आईएनएस
दिल्ली के तिलक नगर में एक 87 साला खातून ने इल्जाम लगाया है कि उसके साथ इस्मतदरी हुई है, हालाँकि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। अहले खाना का इल्जाम है कि पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज नहीं किया। इल्जाम लगाने वाली खातून अपनी बेटी के साथ रहती है। बेटी की उम्र 65 साल है। अहले खाना का कहना है कि मुतास्सिरा की बेटी इतवार की दोपहर कहीं गई थी, उसी दौरान साढे ़12 बजे के करीब एक नामालूम शख़्स घर में दाखिल हुआ और बुजुर्ग खातून के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि इतवार को बुजुर्ग खातून के घर वालों ने मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन आज वो रेप की बात कर रहे हैं। ऐसे में अब मुआमले में रेप की दफा शामिल की जा रही है।